News Nation Bharat
झारखंडराज्य

महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा युवाओं के लिए टेलीकॉम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा आज ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से युवाओं के लिए टेलीकॉम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं (युवाओं) ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार प्रधानाध्यापक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रविन्द्र कुमार सिंह समाजसेवी, भुरकुंडा, किट्टू सिंह समाज सेवी रामगढ़ निकिता कुमारी शिक्षिका, कंचन जी शिक्षक, त्रिपाठी जी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय – empowering consumer under the ambit of broadcast policies and regulations framework. मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को ट्राई भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। सहायक प्रिंसिपल ने छात्र छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने हेतु जागरूक किया मुख्य अतिथि ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं के साथ हो रही साइबर अपराधियों द्वारा हो रही धोखाधड़ी और इससे बचने के उपायों और अपने पुलिस विभाग से सहयोग लेने के बारे में जानकारी दिया।

सीएजी मेंबर टाई झारखंड रीजन सह मकस महासचिव श्याम कुंवर भारती ने प्रतिभागियों को ट्राई की योजनाओं का कैसे लाभ उठाया जा सकता है पर प्रकाश डाला और बताया और कहा कि ट्राई के चैनल से जुड़े जिससे सभी सूचनाओं से आप सभी अवगत होते रहेंगे और प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्राई द्वारा निर्मित प्रेजेंटेशन और कई वीडियो दिखाकर दूरसंचार और प्रसारण सेवा में शिकायत नियंत्रण तंत्र दूर संचार एवं प्रसारण की उपयोगिता एवं मोबाइल पोर्टेबिलिटी पर उपभोक्ताओं को शिक्षित करने के विषय पर काफी विस्तार से जानकारी दिया। कार्यकम के आयोजन में रविन्द्र कुमार सिंह और किट्टू सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। सभा अध्यक्ष त्रिपाठी जी ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा किया।

Related posts

भारी सुरक्षा व्यवस्था में दो राष्ट्रीय पार्टियों समेत अन्य दलों के प्रत्याशी करेंगे अपना नामांकन पत्र दाखिल

Manisha Kumari

75 वें गणतंत्र दिवस पर धनबाद के दो इंस्पेक्टर तथा 10 पुलिस कर्मियों को धनबाद उपायुक्त बरुण रंजन ने सम्मानित किए

Manisha Kumari

जरांगडीह कोलियरी तथा कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी अभियान चलाया गया

News Desk

Leave a Comment