News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धावाडीह बागीचा की भूमि होगी अतिक्रमणमुक्त, जनप्रतिनिधियों के साथ अंचलाधिकारी ने कराई मापी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा : प्रखंड क्षेत्र के धावाडीह गांव के बागीचा में आम गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर शनिवार को सतबरवा सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त भूमि की मापी कराई। उन्होंने मापी के बाद चिन्हित व्यक्तियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार धावाडीह पंचायत में वर्षों पूर्व एक आम का बगीचा होने की बात सामने आती है, जिसे वर्तमान समय में उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव एवं कई अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिलने पर सतबरवा सीओ श्री तिर्की ने आम गैर मजरूआ भूमि प्लॉट संख्या 252 रकबा 2 एकड़ 72 डीसिमल की मापी कर चिन्हित किया। अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि बगीचे को कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी जिसके आलोक में मापी की गई है। चिन्हित व्यक्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने की नोटिस जारी किया जायेगा। तत्पश्चात प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मापी में सीआई अनीश कुमार सिंह, मीन हरिनंदन प्रजापति, लाल बाबू कर्मचारी विकास कुमार मिंज, कर्मचारी श्रीकांत दास के साथ उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, मुखिया रिंकी देवी, अशोक यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

कार्यकर्ता के मेहनत बेरमो विधानसभा में जीत के अंतराल को बढ़ाने पर जोड़ : अजय

News Desk

हिस्ट्रीशीटर की गला काटने व गाली गलौज व धमकी पर एमबीसी के पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

PRIYA SINGH

बोकारो : हुल दिवस हमारे लिए गौरव का पल : सचिन महतो

PRIYA SINGH

Leave a Comment