News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मार दी गोली

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सहारनपुर मेरठ के साैरभ हत्याकांड के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि सहारनपुर में भाजपा नेता ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जनपद के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में आज एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। इस भयावह घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि हमले में पत्नी नेहा (32), बेटे शिवांश (4) और देवांश (7) श्रद्धा (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया कि अस्पताल में उपचार के दाैरान बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने दम तोड़ दिया।

वारदात के समय गोलियों की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग और योगेश के चाचा मौके पर पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद योगेश ने दरवाजा खोला और पुलिस को फोन करते हुए बोला- मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। हैरानी की बात यह रही कि उसने भागने की कोई कोशिश नहीं की।पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि योगेश को अपनी पत्नी नेहा पर किसी से अवैध संबंध का शक था। इसी शक ने इस भयावह कांड को अंजाम दिया या कोई और वजह थी, यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है और पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

इस निर्मम हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग अविश्वास में हैं कि आखिर एक पिता इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है। पुलिस ने योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली गई है।

पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद आरोपी योगेश रोहिला ने न तो भागने की कोशिश की और न ही किसी को गुमराह करने का प्रयास किया। बल्कि उसने खुद ही एसएसपी, सीओ और कोतवाल को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Related posts

रंग बिरंगी रंगो से पुरा बेरमो कोयलांचल सराबोर, जमकर लोगो ने उठाये होली का आनंद

Manisha Kumari

डलमऊ में चलाया गया स्वच्छ निर्मल अविरल गंगा अभियान

PRIYA SINGH

शहर स्वस्थ तो है मगर सुरक्षित नहीं, 8 बार की सांसद का घर सुरक्षित नही तो फिर शहर में कौन सुरक्षित?

Manisha Kumari

Leave a Comment