रायबरेली : मातृभूमि सेवा मिशन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की रायबरेली इकाई के तत्वावधान में स्थानीय राणा बेनीमाधव पार्क में चल रहे योग कार्यक्रम में आज हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि आईटीआई लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक राजा पांडेय रहे। कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती की धवि के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया एवं छवि पर पुष्पहार अर्पित किया गया। नियमित योग कक्षा योग गुरु पी एन पाठक एवं योगाचार्य बृजमोहन के नेतृत्व में सुबह 5 बजे से ही शुरू हो गई थीं। योग कक्षा के उत्तरार्ध में इस अवसर पर कार्यक्रम में एकत्र जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने मानव जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए, सत्संग की महिमा का भी वर्णन किया। वाणी की देवी सरस्वती की महिमा का वर्णन करते हुए मुख्य अतिथि ने शब्दों के सार्थक उपयोग पर जोर दिया और अक्षर ब्रह्म का बृहद निरूपण किया। उन्होंने बताया कि ब्रह्म के साकार एवं निराकार दोनों स्वरुप एक ही नाम से संबोधित हो जाते हैं। अतः शब्द ही ब्रह्म है और वाणी द्वारा भगवन्नाम के उच्चारण से ही कलियुग में प्राणियों का उद्धार संभव है। संयोजक प्रदीप पाण्डेय ने सनातन धर्म एवं हिंदू राष्ट्र के उत्थान के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि को कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप पाण्डेय द्वारा भगवान रामलला की छवि एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में ‘भारत माता की जय’, ‘वन्दे मातरम्, ‘हिंदू राष्ट्र की जय’ आदि सनातनी नारों के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। योगाचार्य बृजमोहन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर बीओबी के प्रबंधक सौरभ गुप्ता, महिला योग शिक्षिका सोनम गुप्ता, राधिका गुप्ता, अजयपाल सिंह एडवोकेट, आईटीआई लिमिटेड से सेवानिवृत्त अजय मिश्रा, पवन यादव, ज्योति, अमित सिंह, बीपी सिंह सहित कई बालक बालिकाएं भी उपस्थित रहे।