सनातन नववर्ष की शुरुआत पर विहंगम योग संत समाज ने हजारीबाग शहर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए स्वर्वेद यात्रा निकाली। यह यात्रा हजारीबाग के दीपूगढ़ा से प्रारंभ होकर कोर्रा चौक, डिस्ट्रिक्टमोड चौक, कल्लू चौक, नूरा, हाउसिंग बोर्ड होते हुए पुनः दीपूगढ़ा मे आकर पूर्ण हुआ।
भारतीय नववर्ष के प्रारंभ होने पर विहंगम योग संत समाज ने संपूर्ण विश्व में सुख, शांति और समृद्धि के लिए रविवार (30 मार्च 2025) को स्वर्वेद यात्रा निकाली, इसी कड़ी मे हजारीबाग शहर में भी स्वर्वेद यात्रा निकाली गई।

इस दौरान सभी पदाधिकारीगन् एवं गुरुभाई- बहनो ने बढ़ -चढकर योगदान देकर यात्रा को सफल बनाया, साथ ही साथ नये जिज्ञाशुओं को योग के प्रचार-प्रसार हेतू कई साहित्यों को उपहार स्वरूप भेंट किया।