News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोधर चौहान बस्ती के गोडाउन में हुई चोरी, सामग्री पुलिस ने किया बरामद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केंदुआ : केंदुआडीह थानां अंतर्गत गोधर स्थित चौहान बस्ती में रिलांयस टावर के समीप बीती मध्य रात अज्ञात अपराध कर्मियों ने डीजे संचालक मनोज दास के गोडाउन का ताला तोड़ लाखों के साउंड सिस्टम सामग्री चुरा ले गए एवं वाटरबोर्ड कैम्पस सहित कई स्थानों में ले जाकर फेक डाला। चोरी गए सामानों में 1 सर्फी लाईट तीन पेटी, 2 साउंड मशीन 9 पीस, 3 स्टेप्लाइज्रर 3 पीस, 4 कोडलेश माईक 6 पीस, 5 तार, 6 पार्क लाईट, 2 पेटी, इत्यादि अन्य सामान शामिल है। जिसका कुल कीमत लगभग 12,00000 बारह लाख रु. बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

वही इस सबंध में भुक्तभोगी मनोज दास के लिखित शिकायत के आधार पर केंदुआडीह पुलिस ने थानां कांड सं० 51/2025 दिनांक 02/04/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 334 (1) 303(2) 2023 के अंतर्गत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई कर चोरी गए सभी सामान में बरामद कर लिया है। वही सूत्रों का कहना है कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं मे वृद्धि हो रही है जिसके प्रति दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

Related posts

टेंपो के गल्ले में चोरी करते हुए दो चोरों में टेंपो चालकों ने 1 को पकड़ा, दूसरा फरार

News Desk

मुख्यमंत्री और मंत्री विजयवर्गीय की महापौरों संग अहम बैठक, सुरक्षा से लेकर विकास तक पर लिए गए बड़े फैसले

PRIYA SINGH

गोमिया : स्वांग के वन/सी कॉलोनी में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाई गई

News

Leave a Comment