- मजदूर और अधिकारियो के बीच कडी बनकर मजदूर हित में हमेशा तत्पर रहते थे : पीओ
- यूनियन में रहकर मुरारी प्रसाद सिंह मजदूरो का काम करते रहेगे : हरेंद्र
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत एसडीओसीएम परियोजना में सीनियर ओवरमैन सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को कैंटीन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। स्थानीय कर्मचारियो नें इस विदाई समारोह को यादगार बनाया। इन्हें फूल माला पहनाकर ढेरो उपहार एवं श्रीफल देकर सम्मानित किए गए। ढोल- नगाडे की गुंज से पुरा माहौल काफी खुशनुमा हो गया। यूनियन के अध्यक्ष होने की वजह एवं छतीस वर्षो से मजदूरो एवं अधिकारियो के बीच एक बेहतर संबघ बनाकर परियोजना को नयीं उच्चाई तक ले जाने का श्रेय से विदाई समारोह में एसडीओसीएम परियोजना के तमाम मजदूर एवं अधिकारी शामिल होकर उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया। परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद ने कहा की मुरारी प्रसाद सिंह सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। यूनियन में रहकर हमेशा मजदूर और अधिकारियो के बीच कडी बनकर परियोजना एवं मजदूर हित में हमेशा तत्पर रहते थे। इनके आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत है। एक लंबी अवधी तक नौकरी एवं यूनियन में रहकर सबका बेहतरी के लिए सहयोग किए है। यही वजह है इस विदाई समारोह में मजदूरो ने भरपूर प्यार दिखाई है। सेवानिवृत्त हुए मुरारी प्रसाद सिंह ने अपने छतीस वर्षो नौकरी का कार्यकाल का अनुभव एवं यूनियन में रहकर मजदूरो की समस्याओ को दूर करने हर सुख दुख में मजदूरो के साथ बने रहने की बातो को साझा किए। आरसीएमयू ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुरारी प्रसाद सिंह सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए। कहा कि यूनियन में रहकर मजदूरो का काम एवं समाज सेवा करते रहेगें। कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार राव ने किया। मौके पर कोलियरी प्रबंधक राजीव कुमार, माइन्स इंचार्ज एनपी सिंह, इनमोसा एरिया सचिव पवन कुमार सिंह, सहित यूनियन प्रतिनिघि बृज बिहारी पांडेय, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, उपेंद्र सिंह, जितेंद्र राय, मोहम्मद क्यूम आलम, रविशंकर ठाकुर, कैलाश सिंह, विकास तिवारी, बुधन सिंह सहित कई मजदूर एवं अधिकारि शामिल थे।