ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या
रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेखौफ दबंगों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि घटनाओं को खुलेआम घर में घुस घुसकर अंजाम दे रहे हैं। यहां एक युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पुरौली मजरे करकसा गांव का है। जहां पर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया गया। जिसमें एक व्यक्ति को जमकर मारा पीटा और गंभीर चोटें आई है। तभी इलाज के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घायल युवक की पत्नी शिवकली ने डलमऊ कोतवाली में पांच नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शिवकली का आरोप है कि रविवार को गांव के ही भुवनेश पटेल जो टेंट व्यवसायी हैं टेंट में काम करने को लेकर उसके बेटे सत्यम को गाली गलौज कर रहे थे जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो विकास पटेल, भुवनेश पटेल, झब्बू पटेल, शिव प्रकाश, अभिषेक पटेल, लाठी डंडों से उसके घर में घुसकर बेटी व उसके साथ मारपीट करने लगे बेटे सत्यम को भी बुरी तरह से पीट दिया। बचाने आए पति कमलेश कुमार को लाठी डंडों से हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया । गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए डलमऊ अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। कोतवाली डलमऊ प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि शिवकली की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही हैं।