रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता पति की प्रताड़ना से तंग आकर अब इच्छा मृत्यु की प्राप्ति के लिए गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर उसके द्वारा जारी किया गया एक बयान सामने आया है। जिसमें साफ कह रही है कि वह अपने लेखपाल पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है। न्याय के लिए वह मुख्यमंत्री की चौखट तक पहुंची लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी है। सरकार महिला उत्पीड़न के खिलाफ सख्त दावे करती है, लेकिन सरकारी महकमा में तैनात एक लेखपाल के सिस्टम के आगे विवाहिता नर्वस हो गई, मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के चकमलिक भीटी गांव का है। जहां की रहने वाली विवाहिता विजयलक्ष्मी ने अब इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसका कहना है कि 3 साल पहले उसने पंकज वर्मा लेखपाल से शादी की थी शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा दहेज के लिए कई बार उसे प्रताड़ित किया गया न्यायालय में मुकदमा दाखिल हुआ न्याय की उम्मीद जगी, लेकिन सिस्टम के आगे सब फेल हो गया थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी लेखपाल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। विजयलक्ष्मी का कहना है कि उसके पति लेखपाल है आए दिन उसको प्रताड़ित करते हैं उसके साथ कई बार मारपीट की घटनाएं भी हुई मामले को लेकर वह थाने पहुंची मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई सलोन तहसील भी पहुंची एसडीएम से शिकायत की लेकिन पहुंचदार लेखपाल पर कार्रवाई नहीं हुई 3 साल से न्याय के लिए भटक रही विवाहिता को अब न्याय की उम्मीद नहीं दिख रही है। उसने इच्छा मृत्यु की मांग की है सोशल मीडिया पर उसका एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रही है कि वह अपने लेखपाल पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है न्याय के लिए वह 3 वर्ष से भटक रही है मुख्यमंत्री की चौखट तक भी गई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला अब वह जीना नहीं चाहती है।