- बरदौरी ट्रिपल हत्याकांड में कई सवाल खड़े होने की कही बात
- गांवा काली मंडप में टेका मत्था, क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कि कामना
रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तिसरी और गांवा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनायें प्रकट की। दरअसल बाबूलाल विधानसभा बजट सत्र समाप्त होने के बाद राजधानी रांची से सोमवार की रात अपने पैतृक आवास तिसरी के कोदईबांक पहुंचे थे। मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ वे सर्वप्रथम लोकाय के दानोखुट्टा गांव पहुंचे। जहाँ उन्होंने मुखिया अनिता हेमब्रम के आवास पर ग्रामीणों से मुलाक़ात की, साथ ही उनकी समस्याओं से अवगत हुए, मौके पर मरांडी ने समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वासन दिया। जिसके बाद उन्होंने लोकाय के ही चरकी गांव निवासी मृत प्रवासी मजदूर ईश्वर राय पिता त्रिभुवन राय के शोक संतप्त परिवार से मुलाक़ात की। परिजनों को हर सम्भव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया।
बरदौनी ट्रिपल मर्डर हत्याकांड को कई सवालों को जन्म देने वाला बताया
वहीं बीते दिनों लोकाय थाना क्षेत्र के बरदौनी में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम को जाना, साथ ही श्री मरांडी ने घटना को दुःखद बताते हुए एक व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम देने और घर व शव मिलने के बीच की दुरी को लेकर कई सवाल खड़े होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई दुबारा ऐसी घटना को अंजाम देने की भी न सोचे। वहीं बाबूलाल ने गांवा प्रखंड के काली मंडा में हो रहे चैती नवरात्र में लगने वाले मेले में भी शिरकत की। कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मंदिर पहुंच माँ की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेक क्षेत्र में सुख – समृद्धि की कामना की। मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, तिसरी प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव, चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव, भाजपा नेता किसुन यादव, थानसिंहडीह मुखिया प्रतिनिधि मदन यादव, रविंद्र पंडित, टिंकू मंडल समेत कई लोग मौजूद थे।