News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डीडीयू में मेगा जॉब फेयर का भव्य शुभारंभ, पहले ही दिन 100 से अधिक विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • कुलपति ने कहा हमारा उद्देश्य शिक्षा को अवसर से जोड़ना, इंटरव्यू प्रक्रिया आज भी जारी

75 वर्षों की गौरवशाली शैक्षणिक यात्रा पूर्ण कर रहे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह की श्रृंखला में दो दिवसीय दिशानयम – पाथ टू सक्सेस प्लेसमेंट ड्राइव का भव्य शुभारंभ संवाद भवन में हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा से सीधे रोजगार की दिशा में अग्रसर करना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अब केवल शैक्षणिक ज्ञान का केंद्र नहीं रह गया है बल्कि यह व्यवहारिक जीवन के लिए आवश्यक कौशल, मूल्य और अवसर प्रदान करने वाला सशक्त मंच बन चुका है। दिशानयम प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। पूर्वांचल उद्योग के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। हम अपने छात्रों को इसका लाभ दिला सकते हैं। यहाँ के छात्र पूर्वांचल के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जब विश्वविद्यालय और उद्योग जगत के बीच सीधा संवाद होता है, तभी छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से जूझने का आत्मबल और मार्गदर्शन मिलता है। विश्वविद्यालय उद्योग के साथ समझेदारी बढ़ाकर छात्रों को इंटर्नशिप, शोध परियोजनाएं, और प्रैक्टिकल अनुभव दिलाने का प्रयास कर रहा है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं।

एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक, प्रो अजय कुमार शुक्ल ने स्वागत भाषण ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय का पहला समन्वित प्रयास है जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को उनकी रुचि और योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। रोजगार के अवसर उत्पन्न होने से विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षण और भी बढ़ेगा।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित ऐस्प्रा समूह के रॉबिन मुकर्जी, गेलैंट समूह के वाईबी श्रेष्ठा, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के दशरथ मिश्रा और मेरियट समूह के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की व्यावहारिक दक्षता की सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन तेजस्वी दुबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष पांडेय ने प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रो सुग्रीव नाथ तिवारी समेत प्रोफेशनल कोर्सेज के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

साक्षात्कार हुआ आयोजित, प्लेसमेंट को लेकर उत्साहित दिखे छात्र

उद्घाटन समारोह के उपरांत संवाद भवन, वाणिज्य संकाय, अभियंत्रण संकाय और कृषि संकाय में साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की गई। इसमें गेलैंट समूह, ऐस्प्रा समूह, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जस्टडायल, रामाडा, आनंद समूह, रोंच पॉलिमर्स, करियर सिक्योर, स्वदेश, बीटी, ए आर फिनकैप, वाही संस, सिग्मा समूह, आस्क ऑटोमोबाइल्स, रैमसो हेल्थकेयर, वैड क्रॉप, धूत ट्रांसमिशन सहित डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।

परिसर से करियर की ओर विषयवस्तु पर आधारित इस प्लेसमेंट ड्राइव में सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता की। निदेशक प्रो अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि पहले दिन की साक्षात्कार प्रक्रिया में 100 से अधिक छात्रों को विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया आज भी जारी रहेगी। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि इस बात का स्पष्ट प्रमाण भी है कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा और व्यावहारिक दक्षता प्रदान कर रहा है।

Related posts

होंडा सिटी कार और पल्सर बाइक की सिधी टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल

News Desk

चाय बनाते समय सिलेंडर के गैस रिसाव से पाइप में लगी आग 4 लोग झुलसे, एजेंसी संचालक पर गंभीर आरोप

Manisha Kumari

श्री हनुमंत सह शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 17 अप्रैल से शुरू

Manisha Kumari

Leave a Comment