आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक में संतोष मौर्य को डलमऊ तहसील का पुनः अध्यक्ष चुना गया। रविवार को ब्लॉक सभागार डलमऊ में प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन एवं विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मौजूद तहसील क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से संतोष मौर्य को पुनः अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने संतोष मौर्य के अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी । वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने डलमऊ तहसील की कार्यकारिणी का गठन करते हुए मेराज अली को संगठन का महामंत्री हर्षित शुक्ला को प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष विमल मौर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज त्रिवेदी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में आगामी पत्रकारिता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । संतोष मौर्य ने अध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पत्रकारों के हित हमेशा खड़े रहेंगे और संगठन की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं वह सामाजिक कुरीतियाें को उजागर करने एवं समाज उत्थान में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर प्रशांत शर्मा, आशुतोष गुप्ता, योगेंद्र मौर्य, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, बृजेंद्र जायसवाल, विमल मौर्या, मेराज अली सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
previous post