रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें से बाइक सवार युवक व पीछे बैठी महिला तथा बच्चा घायल हो गया जिसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर लाया गया है। यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को यहां जनपद के हरचंदपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर दतौली गांव स्थित आईडीटीआर सेंटर के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात कार ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया, जिसमें एक युवक व पीछे बाइक पर बैठी महिला तथा बच्चा घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुई महिला को व युवक को तथा उसके बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं पहुंची पुलिस ने छतिग्रस्त हुई बाइक को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाली कर की तलाश में जुट गई है।