रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
पहलगाम में हुई आंतकवादी घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देने के बाद भारतीय सेना का शौर्य एवं सम्मान के लिए बेरमो प्रखंड भाजपा के तत्वावधान में बोकारो थर्मल भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया l
विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आंतकवादी घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त देने के बाद भारतीय सेना का शौर्य एवं सम्मान के लिए बेरमो प्रखंड भाजपा के तत्वावधान में बोकारो थर्मल भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला गया जो रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल मोड़ होते हुए भारी बारिश के बीच भी लगभग 4 कि.मी यात्रा कर थाना चौक पर नुक्कड़ सभा के साथ समाप्त हुआ। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुसार भारतीय सेना ने अपने शौर्य एवं बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए विगत 7 मई को मात्र 23 मिनट पाकिस्तान के 9 आतंकवादी शिविरों को मिट्टी में मिला दिया और सैकड़ों आतंकवादी मारे गये। आतंकवादीयो के विरुद्ध भारतीय सेना का उक्त कारवाई के प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने सैकड़ों ड्रोन एवं मिशाइल से भारत के सैन्य ठिकानों, एयरबेस एवं आम नागरिकों को निशाना बनाने का असफल प्रयास किया, लेकिन भारतीय सेना ने भारत निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम और एस 400 से हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे भारत को कोई नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन पाकिस्तान के उक्त हमलों के बाद भारत ने जिस तिव्रता के साथ पाकिस्तान में हमला किया किया कि, दुनिया आश्चर्यचकित हैं। भारतीय सेना के हमलें में पाकिस्तान का 11 एयरबेस, स्टेडियम,सैन्य ठिकानों, रडार सिस्टम,एयर डिफेंस सिस्टम आदि मात्र 72 घंटा में तबाह हो गया। घुटनों पर आये पाकिस्तान के प्रस्ताव पर तत्काल सीज फायर हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार आतंकवाद के विरुद्ध र्ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। पाकिस्तान के साथ संघर्ष में देश की जनता की एकजुटता के लिए आमजनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कांग्रेस के रवैया पर तिखा वार करते हुए कहा कि, जनदबाव के कारण कांग्रेस दिखावा करती रही की सरकार के साथ हैं, लेकिन किसी न किसी बहाने सरकार को कटघरे में खड़ा कर पाकिस्तान और चीन को कवर फायर देते रही। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में हुई अनेक आतंकवादी घटनाओं के लिए कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने का हिम्मत नहीं जुटा पायें। भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय सिंह, गिरिजा देवी,श्रवण सिंह आदि ने कहा कि मोदी जी के 11 वर्षो का शासन काल में सेना का आधुनिकीकरण से सैन्य शक्ति में काफी वृद्धि हुई है। जिसके कारण भारतीय सेना के पराक्रम से विश्व हतप्रभ हैं। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सीमा देवी ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से व ईश्वर प्रजापति, मोती महतो, ओमप्रकाश सिंह, भैरव महतो, प्राण गोपाल सेन, मनोज यादव, प्रदीप साव, रोबिन कसेरा, राजेश रजक, विरेश सहानी, ललिता राव, अशोक साव, यमुना करमाली, बुधन प्रजापति, दिलीप राम, महादेव राम, रंजीत राम, दीपक राम, रमेश ठाकुर आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आमलोग सहभागी थे।