News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले झारखंड मल्हार गैंग के 23 लोग गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्या

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में बीते दिनों जिले के कई थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले महिला पुरुषों के गैंग के सोनार सहित 23 लोगों को पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किया गया व ठगा हुआ हैं। माल भी लाखों रुपए का बरामद हुआ है।

सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र और चंदापुर व महराजगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक शातिर अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसकी तलाश लखनऊ, झांसी और राजस्थान पुलिस को थी। यह गिरोह,जिसमें झारखंड के हजारीबाग जिले के 23 महिला पुरुष अभियुक्त शामिल हैं, ग्रामीण महिलाओं को पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन और पुराने आभूषणों के बदले नए आभूषण देने का लालच देकर ठगी करता था। रायबरेली के चंदापुर और महाराजगंज थाना क्षेत्रों में इस गिरोह ने करीब तीन दर्जन महिलाओं को ठगा था। गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद चालाक थी। यह पहले ग्रामीण महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए बिना पैसे लिए पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देता था। अगले दिन यह खुद को किसी संस्था से जुड़ा बताकर विशेष स्कीम के तहत पुराने सोने-चांदी के आभूषणों के बदले नए आभूषण देने का वादा करता और आभूषण लेकर फरार हो जाता। यह गिरोह पकड़े जाने से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था।

हालांकि, रायबरेली पुलिस की सतर्कता, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से यह गिरोह धराशायी हो गया। चंदापुर और महाराजगंज थाना पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए गिरोह के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के अनुसार, यह गिरोह राजस्थान, झांसी और लखनऊ में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था, लेकिन रायबरेली में दो घटनाओं के बाद ही पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी का शिकार हो रही महिलाओं को राहत मिली है और अन्य राज्यों की पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी सफलता है। सपा के मुताबिक राजकली ने थाना महाराजगंज पर तहरीर देकर बताया कि उनके साथ कुछ महिलाओं द्वारा हाजी की गई थी, जिसमें से अनीता, रेखा देवी, गुड़िया देवी, पूजा देवी, आशा, प्रिया देवी, प्रिया कुमारी, निरमा देवी, राजू मल्हार, निक्की टोप्पो, मिलन मल्हार, राजू मल्हार, शंभू सोनी बिखनी, क्रांति देवी, गायत्री देवी, कविता देवी, सत्यम, फुदका, मनोज, संतोष कुमार, भोला मल्हार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन मंगलसूत्र तीन माला लॉकेट कान के झूले बेसर छोटी वाली कान के टॉप्स नाक की नथुनी नाक की कल 17 अन्य प्रकार के टुकड़े बरामद किए गए हैं अभियुक्तों पर पहले से भी कई मुकदमे पंजीकृत थे।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निखिल रवानी द्वारा विद्यालय में करवाए गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

जीआरपी थाना प्रभारी ने आधा दर्जन मुकदमों के दर्ज आरोपी को चोरी के समान के साथ दबोचा

PRIYA SINGH

डीएम ऑफिस के सामने रोजगार सेवकों ने मानदेय ना मिलने को लेकर किया प्रदर्शन

Manisha Kumari

Leave a Comment