News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तोपचांची का बिजली अनियमित पूरा क्षेत्र ब्लैकआउट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

तोपचांची प्रखंड अंतर्गत साहूबहियार सब स्टेशन अंतर्गत चलकरी बेलमी, व तांतरी फीडर पूर्ण रूप से ब्लैकआउट हो गया है। मानसून पहुंचते ही दुमदुमी, पावापुर, हरिहरपुर कोरकोटटा, तांतरी, रामकुंडा, गेंनवाडीह, मतारी, लेदाटांड़, मदैडीह, बेलमी, नैरो आदि सैकड़ो ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।

कल रात से ही अब तक बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है। विभाग का मानसून पूर्व की कोई तैयारी नहीं है। क्षेत्र के व्यापारी वर्ग के साथ-साथ किसान व आम आदमी परेशान है। वही बच्चों का भी पढ़ाई लिखाई में हो रही है काफी परेशानी, क्षेत्र के बैंक, थाना, अंचल कार्यालय व प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ क्षेत्र के अस्पताल में भी बिजली गुल है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

इस अवसर पर आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि विभाग कंज्यूमर पर झूठा केस करती रहती है। स्मार्ट मीटर के नाम से कंज्यूमर को परेशान किया जाता है, लेकिन बिजली सुविधा के नाम पर कहीं कुछ भी नहीं है। बिना चढ़ावा का कोई काम नहीं होता है.पोल तार के नाम पर गांव में चंदा उगाही की जाती है।

Related posts

यातायात नियमों का पालन न करने वाले सैकड़ो ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

PRIYA SINGH

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

Manisha Kumari

इंदौर पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग को किया गिरफ्तार, कमिश्नर ने किया खुलासा

Manisha Kumari

Leave a Comment