News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर गैर इरादतन हत्या के तीनों आरोपी किए गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली : मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों एक मुर्गी फार्म संचालक को मुर्गी चोरी करने के विरोध में दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया था। जिसमें इलाज के दौरान मुर्गी फार्म संचालक की मौत हो गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में मिल एरिया थाना प्रभारी निरीक्षक व थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित, तीनों अभियुक्तों को थानाक्षेत्र के खसपरी शारदा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनको थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाक्षेत्र के ग्राम पुरे पङरक मजरे कोडरस बुजुर्ग में 18 जून को यहां के रहने वाले रजत कुमार उर्फ पुराने यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुखनंदन यादव निवासी ग्राम उपरोक्त अपने खेत में बने मुर्गी फार्म की देखरेख कर रहे थे, तभी तीन से चार अज्ञात लोग कूड़ा बीनने के बहाने आए और उनकी मुर्गी फार्म से मुर्गी चोरी करने लगे रजत कुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने रजत के साथ मारपीट की। जिसमें रजत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। यहां हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। जिसमें रजत की 19 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई मृतक के परिजनों की तहरीर पर,पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसमें शनिवार को पुलिस ने अमित पुत्र अगमनाथ निवासी ग्राम बंगाली टोला गडरियन का पुरवा, कृष्ण पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बंगाली टोला के अनमोल पुत्र मलिकनाथ निवासी ग्राम बंगाली टोला गडरियन का पुरवा थाना मिल एरिया को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें बरामदगी में पुलिस ने एक बस का डंडा और एक बोरी बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

बच्चों की आंखों में दिखी मस्ती की चमक, खिल उठे अनाथ बच्चों के चेहरे

News Desk

श्रीनगर एमजी हेक्टर सर्विस सेंटर पर धोखाधड़ी का आरोप

News Desk

होली के रंगों से सराबोर हुआ पूरा बेरमो कोयलांचल

Manisha Kumari

Leave a Comment