News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 28 जून 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

मेष राशि

आज के दिन आपको सामाजिक एवं सरकारी कार्यो से लाभ मिलेगा लेकिन आलस्य भी आज अधिक रहेगा. पारिवारिकजन लंबी यात्रा के योजना बना सकते हैं . भागीदारी के व्यवसाय में अधिक लाभ की संभावना रहेगी साथ ही शेयर आदि कार्यो में निवेश निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा. कार्यभार अधिक होने से थकान अथवा शरीर के अंगों में दर्द की शिकायत होगी.

वृष राशि

आज के दिन सकारात्मक रहेगा. भागदौड़ रहेगी. कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. बेवजह किसी से विवाद होने से बचें. आज परिस्थिति चाहे कैसी भी हो आप स्वयं को उसके अनुसार ढाल लेंगे फिर भी हित शत्रुओ से सावधान रहें बेवजह परेशान करने वाले आज अधिक मिलेंगे. कुछ दिनों से लटकी मनोकामना की पूर्ति जल्द ही कर सकेंगे.

मिथुन राशि

आज का दिन पड़ोसियों के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र पर आज घरवालों अथवा मित्रो की सहायता लेनी पड़ सकती है. धन लाभ तो होगा परन्तु व्यर्थ के खर्च भी अधिक होने से तुरंत चला भी जाएगा. आज दवाइयों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा. किसी सामाजिक आयोजन में जाने की योजना बनेगी जिसे टालने की कोशिश वातावरण को प्रभावित कर सकता है .

कर्क राशि

आज के दिन धन कमाने के लिए आज आप गलत साधन अपनाने से भी नही चूकेंगे लेकिन फिर भी सफ़लता अवश्य मिलेगी.प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी. घर परिवार में सभी लोग आनंद पूर्वक रहेंगे. आज तक रुक रुक कर धन की आमद होती रहेगी आज काम काज की लेकर शरीर की भी चिंता नही रहेगी. मित्र परिजनों के साथ बाहर घूमने भोजन आदि के प्रसंग बनेंगे लंबी यात्रा की योजना बनेगी.

सिंह राशि

आज का दिन कार्य व्यवसाय में आरम्भ में निर्णय लेने में दुविधा होगी परन्तु बाद में नतीजे आपके पक्ष में ही रहेंगे सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग नही मिलेगा. स्तिति मनानुकूल रहेंगे . धन लाभ आशाजनक रहने से आवश्यकताओं की पूर्ति भी आसानी से कर सकेंगे. सेहत अकस्मात बिगड़ सकती है लेकिन व्यस्तता के कारण इसकी अनदेखी बाद में ज्यादा परेशान करेगी.

कन्या राशि

आज के दिन चंचलता अधिक रहने धन लाभ किसी ना किसी तरह हो ही जायेगा. प्रलोभन में आकर आज कुछ अनैतिक कार्य भी कर सकते है शीघ्र इससे लाभ होता दिखेगा लेकिन बाद में कोई उलझन अवश्य छोड़ कर जाएगा. व्यावसायिक स्थिति बेहतर होगी बिक्री बढ़ने से आय भी बढ़ेगी. आज आय के नवीन साधन भी विकसित होंगे.

तुला राशि

आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे. व्यवहार में रूखापन आज कुछ ज्यादा ही रहेगा जिससे आस पास के लोग आपसे दूरी बनाना चाहेंगे लेकिन आज आपकी सहायता की आवश्यकता किसी को अवश्य पड़ेगी स्वार्थ से ही सही लोग आपके आस पास चक्कर लगाते रहेंगे जब तक स्वार्थ पूर्ति ना हो इसके बाद कोई नही पूछेगा. सेहत में भी आज खराबी रहेगी सर अथवा दांत सम्बंधित व्याधि से कष्ट होगा.

वृश्चिक राशि

आज के दिन जिस कार्य को करने की जल्दी होगी उसी में विलंब होगा कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था रह सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी . वाणी पर संयम रखें. निवेश मैं जल्दबाजी न करें . नौकरी पेशा जातक आज कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे आप आज फिजूल खर्च से बचें अन्यथा धन संबंधित परेशानी बनेगी. व्यवसायी वर्ग अच्छा लाभ कमा सकेंगे शेष दिन कार्य मंदा रहेगा.

धनु राशि

आज दिन सामान्य रहेगा . व्यवसाय में आज का दिन आशानुकूल नही रहेगा सोची हुई योजनाओ में आशा से कम लाभ मिलेगा कुछ कार्य विलम्ब होने पर आगे के लिए टलेंगे. अधिकांश समय आप विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखेंगे लेकिन कुछ एक मामलों में धैर्य टूटने पर अशांति फैल सकती है. घर का वातावरण स्वार्थ से भरा रहेगा.

मकर राशि

आज के दिन आप अपनी व्यवहार कुशलता से कार्य क्षेत्र पर लाभ की स्थिति बनाएंगे. सहकर्मी आपसे किसी कारण से परेशान हो सकते है फिर इसकारण भी कार्यो को प्रभावित नही होने देंगे. आज उधारी को लेकर किसी से तकरार हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें . आज बाहर के लोगो को आकर्षित करना जितना आसान रहेगा इसके विपरीत घर के सदस्यों को खुश रखना उतना ही कठिन रहेगा.

कुंभ राशि

आज दिन के मिला जुला रहने वाला है . एक बार स्थिति बिगड़ने पर कारोबार चाह कर भी नही संभाल सकेंगे. फिर भी खर्च निकालने लायक आय संध्या के आस-पास हो जाएगी. मेहनत का पूरा पूरा फल मिलेगा . मित्रों का सहयोग मिलेगा. आज आपका मन अनैतिक कार्यो की ओर ज्यादा भटकेगा सतर्क रहें मान हानि हो सकती है.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी लेकिन अपनी व्यवहार कुशलता से इस पर विजय पा लेंगे. किसी के द्वारा आपको भ्रमित किया जा सकता है सतर्क रहें. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी . नौकरी में पदोन्नति होगी .दुपहर के बाद का समय अत्यधिक व्यस्त रहेंगे .

Related posts

Rashifal 17 अप्रैल 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

PRIYA SINGH

Aaj Ka Panchang 17 अक्टूबर 2024 : आज का पंचांग से जानें 17 अक्टूबर 2024 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Rashifal 06 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Leave a Comment