News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेशक्राइम

मिल एरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने चोरी के 21 सोलर पैनल के साथ तीन चोरो को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर शिकंजा लगातार मिल एरिया थाने की पुलिस द्वारा कसा जा रहा है।पहले तीन दर्जन से अधिक चोरी की बाइकों को पकड़कर रोकथाम लगाई और फिर लाखो रुपए के चोरी के सोलर पैनल, बरामद किए हैं। जिनके साथ, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार बता दे कि यहां मंगलवार को मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाक्षेत्र के डिघिया में जल जीवन मिशन योजना के तहत एनसीसी का एक यार्ड बना हुआ है। जिसमें लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। इसी को लेकर यहां पर काम करने वाले कुलदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी सेक्टर 13 वृंदावन योजना थाना पीजीआई जनपद लखनऊ द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि, यहां कंपनी के 21 पीस सोलर पैनल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू की, तो थाना क्षेत्र के ही रहने वाले कई अभियुक्तों को पुलिस ने अपनी जांच की जद में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने उठकर पूछताछ की। जिसमें पूछताछ में बताया कि चार लोग रात्रि को 4 जुलाई 2025 को सोलर पैनल चोरी करके पिकअप गाड़ी से लादकर सुभाष यादव के घर ले गए थे और वहीं पर उसको छुपा कर रख दिया गया था। जिसमें पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बाकी फरार बताए जा रहे हैं गिरफ्तार अभियुक्तों में दिलीप कुमार वर्मा पुत्र बराती लाल वर्मा निवासी रजवापुर थाना मिल एरिया, विनोद यादव पुत्र रामकिशन निवासी संधि नागिन तिराहा थाना मिल एरिया, सुभाष यादव पुत्र भगवती यादव निवासी पुरे विक्रमा मजरे बसंतपुर थाना मिल एरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्तों के पास से 21 चोरी के सोलर पैनल एक पिकअप बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मलेरिया राजीव कुमार सिंह उपनिरीक्षक भारत सिंह तोमर चौकी इंचार्ज, उप निरीक्षक राहुल पटेल, सिपाही दिलीप कुमार, आरक्षी राजू सैनी, आरक्षी राहुल बिंद आरक्षी पर्वेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related posts

प्रतिभा किसी बैशाखी की मोहताज नहीं होती : ओपी यादव

News Desk

IMD ने दी चेतावनी! दिल्ली-एनसीआर में फिर से दिखे गा ठंड का कोहराम, तमिलनाडु और केरल में आंधी-बारिश का खतरा, इन राज्यों में अलर्ट जारी

Manisha Kumari

बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय एवं बीएससी कॉलेज मैथन धनबाद के छात्र नेता ऋतिक चटर्जी के नेतृत्व में राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन

Manisha Kumari

Leave a Comment