News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 15 जुलाई 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि

आज आपका स्वभाव अत्यंत आलसी रहेगा परन्तु फिर भी जिस भी कार्य को करेंगे उसमे सफलता अवश्य ही मिलेगी.नौकरी में पदोन्नति के योग हैं .धन की आमद को लेकर दिन के आरंभ में आशंकित रहेंगे मध्यान बाद अकस्मात हो जाएगी.आपके पीछे से चुगली करने वाले लोग हानि पहुचा सकते है सतर्क रहें.सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा मनोरंजन के अवसर मिलेंगे.

वृष राशि

आज के दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से सामान्य रहेंगे.कार्य व्यवसाय में प्रगति के योग हैं .आज जिस भी कार्य को हाथ मे लेंगे किसी न किसी कारण से उसमे विलंब हो सकता है.मध्यान के बाद सभी कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होने से राहत मिलेगी. प्रेम-रोमांस में सफलता मिलेगी आज गिरने अथवा जलने से शारीरिक कष्ट हो सकता है सेहत का ध्यान रखना जरूरी है.

मिथुन राशि

आज आपके विचार किसी से जल्दी मेल नही खाएंगे हानि वाले कामो में रुचि अधिक रहेगी. आज जिसकी आशंका नही रहेगी उसी कार्य से नुकसान होने की संभावना है. धन संबंधित लेन-देन अथवा निवेश पर आज विराम रखें अन्यथा आर्थिक कमी के कारण बाद में परेशानी होगी.सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा .नौकरी वाले जातको को लापरवाही के कारण डांट सुननी पड़ेगी.

कर्क राशि

आज का दिन ज्मिश्रित रहेगा .दिन का आरंभ सुस्ती में होगा लेकिन इसके बाद सभी कार्य नियमित समय पर पूर्ण कर लेंगे. कार्य-व्यवसाय के प्रति आज अधिक गंभीर रहेंगे इसके लिये लघु यात्रा भी करनी पड़ेगी मध्यान के समय भगदौड़ व्यर्थ होती प्रतीत होगी धन की आमद आज अनिश्चित रहने के कारण मन निराश होगा लेकिन अपने कार्यो से संतुष्ट एवं भविष्य के लिये निश्चिन्त भी रहेंगे. परिवार में आपसी प्रेम स्नेह बढेगा. स्वास्थ्य में संध्या बाद कुछ नरमी आएगी.

सिंह राशि

आज का दिन कार्य सफलता वाला है इसका लाभ उठाएं .कार्य क्षेत्र पर अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन सकारात्मक परिणाम कुछ एक से ही मिलेगा. धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो ही जायेगा. नौकरी वाले लोग किसी बहुप्रतीक्षित योजना पर कार्य आरंभ करेंगे शीघ्र ही इसके सही दिशा लेने पर भविष्य सुरक्षित बनेगा.सरकार की तरफ से नरमी रहेगी कागजी कार्य आज अवश्य पूर्ण करलें.

कन्या राशि

आज का दिन शान्तिप्रद रहेगा . कार्य क्षेत्र पर लाभ के सौदे हाथ लेंगेंगे लेकिन इनसे जितनी आशा थी उतना लाभ नही ले सकेंगे फिर भी आज खर्च से अधिक आय हो ही जाएगी. साथ काम करने वाले लोग आपके व्यवहार से आकर्षित होंगे.किसी से भी काम निकालना आज आसान रहेगा.

तुला राशि

आज का दिन मिला जुला रहेगा.कार्य क्षेत्र से आज आशा कम ही रखें दिन परिश्रम साध्य रहेगा कम परिश्रम करने पर लाभ भी कम ही मिल सकेगा. आज अकस्मात खर्च ज्यादा परेशान करेंगे व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण की आवश्यकता है. नौकरी करने वाले कामना पूर्ति ना होने पर अधिकारियों से नाराज रहेंगे जानकर काम खराब भी कर सकते है.

वृश्चिक राशि

आज शुभ फलों की प्राप्ति होगी.भाग दौड़ अन्य दिनों की अपेक्षा आज अधिक करनी पड़ेगी. फिर भी परिणाम निराशाजनक नहीं रहेंगे. आज काम छोटा हो या बड़ा सभी कुछ ना कुछ लाभ ही देंगे. धन की आमद संतोषजनक रहेगी, लेकिन कार्य क्षेत्र पर किसी से कहासुनी होने की संभावना है.

धनु राशि

आज का दिन आपके लाभ-हानि बराबर रहेगें.काम-धंधे की अपेक्षा आज धार्मिक गतिविधियों में अधिक समय देंगे. ज्योतिष, तन्त्र एवं अन्य पारलौकिक विज्ञानं को जानने एवं प्रयोग करने की अभिलाषा रहेगी.धन लाभ के लिए आज शारीरिक एवं दिमागी परिश्रम अधिक करना पड़ेगा परन्तु सफलता अवश्य मिलेगी.

मकर राशि

आज के दिन कार्य क्षेत्र पर आज स्वयं के निर्णय में सफलता की संभावना अधिक रहेगी.सहयोगी आपसे कुछ अपेक्षाएं रखेंगे पूर्ण करने पर प्रसन्न भी रखेंगे. भागीदारी के कार्यो में हानि हो सकती है सोच समझ कर ही कोई निर्णय लें. भूमि भवन के करकय विक्रय से बचें हानि हो सकती है. घर अथवा बाहर धन अथवा किसी वस्तु को लेकर किसी से तीखी झड़प होने की संभावना है.

कुंभ राशि

आज का दिन मिश्रित रहेगा .अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहने के कारण कार्य व्यवसाय में परिश्रम का लाभ कम ही मिलेगा फिर भी आज आवश्यकताए कम रहने से परेशानी नही होगी धन की आमद कम ही रहेगी. नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे. परिजनों का सहयोग सानिध्य हौसला बढ़ाएगा.खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है.

मीन राशि

आज का दिन सामान्य रहेगा.आलस्य के कारण कार्य में मन नहीं लगेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा. आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है. चोट आदि का भय है सावधान रहें. सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचार अथवा निर्णयो को पसंद किया जायेगा.

Related posts

Rashifal 27 अगस्त 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

News Desk

Aaj Ka Panchang 21 अप्रैल 2025 : आज का पंचांग से जानें 21 अप्रैल 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Rashifal 22 अगस्त 2024 :आज पूरे दिन उतरभद्रपद नक्षत्र रहेगा, आज ग्रहों से बनने वाले धृति योग का साथ मिलेगा, व्यापार में होगी वृद्धि मिलेगा शुभ समाचार

News Desk

Leave a Comment