मेष राशि
आज का दिन शान्तिप्रद रहेगा.दिन के आरम्भ से मन में चंचलता रहेगी. कार्य क्षेत्र पर लाभ के सौदे हाथ लगेंगे लेकिन इनसे जितनी आशा थी उतना लाभ नहीं ले सकेंगे. कानूनी बाधा दूर होगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी. कुसंगति से बचें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है. संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं. व्यापार अच्छा चलेगा.
वृष राशि
आज के दिन सुबह से सेहत में उतार. चढ़ाव आने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र से संबंधित मामलों में सावधानी रखें. नौकरी करने वाले कामना पूर्ति न होने पर अधिकारियों से नाराज रहेंगे. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. विवाद न करें.उतावली में कोई काम न करें. पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है. सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी.
मिथुन राशि
आज के दिन आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी. कोई दिनों से लटकी योजना अथवा अति महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने से राहत मिलेगी. धन की आमद संतोषजनक रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक करेगा. व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे. सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं. आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं.
कर्क राशि
आज के दिन लाभ, हानि बराबर रहेंगे. दिन के शुरुआत में मानसिक रूप से गंभीर परेशानी हो सकते हैं. काम धंदे की अपेक्षा आज धार्मिक गतिविधियां अधिक रहेंगी. घर-बाहर तनाव रहेगा. संतान की उन्नति होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे. भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें. अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं. आज सीने अथवा पेट में विकार होने की संभावना है.
सिंह राशि
आज के दिन परिस्थितियां आपके बौद्धिक और शारीरिक श्रम के अनुरूप रहेगी. कार्य क्षेत्र पर आज स्वयं के निर्णय मैं सफलता की संभावना अधिक रहेगी. पारिवारिक विवाद को हल करें. यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी सफल रहेंगे. धनार्जन होगा.पूंजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें. आत्मविश्वास बना रहेगा.कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
कन्या राशि
आज के दिन आपके स्वभाव आलसी रहेगा. आज काम धंदे की अपेक्षा धार्मिक गतिविधियों में अधिक समय बिताएंगे. धन लाभ के लिए आज शारीरिक और दिमागी संतुलन बनाए रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. भागदौड़ रहेगी. पेट दर्द की परेशानी हो सकते हैं. धैर्य रखें. काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बांटना आवश्यक है. आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है. दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें.
तुला राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. ज्योतिष शास्त्र, तत्र, पूजा आदि में मन लगेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. व्यस्तता रहेगी. प्रसन्नता बढ़ेगी. कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी. विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी. नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन मिला जुला लाभ मिलेगा. सहयोगी आपसे कुछ अपेक्षा रखेंगे पूर्ण करने पर प्रसन्न भी रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर सफलता मिलेगी. लेन-देन में सावधानी रखें. मेहमानों का आगमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे. व्यापार में इच्छित लाभ होगा.
धनु राशि
आज के दिन शारीरिक और मानसिक रूप से सामान्य रहेंगे. कार्य क्षेत्र में प्रगति के योग हैं. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे. अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए. विवाह संबंधी प्रस्ताव आएंगे.
मकर राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के सहयोग प्राप्त होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुश रहेंगे. अचानक धन प्राप्ति के योग हैं. लेन-देन में सावधानी रखें. फालतू खर्च होगा. जोखिम न उठाएं. व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी. पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा. व्यस्तता रहेगी.
कुंभ राशि
आज के दिन जिस कार्य को करने का मन करेगा वह कार्य सफल रहेगा. शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. धनार्जन होगा. घर की चिंता रहेगी. विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे. कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं. सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें. मित्रों से मदद मिलेगी.
मीन राशि
आज के दिन मिला जुला लाभ होगा. कार्य-व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. आपके पीछे से चुग़ली करने वाले लोग आपके पक्ष में रहेंगे. शत्रु परास्त होंगे. नए अनुबंध हो सकते हैं. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है. स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा.