रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
बोकारो थर्मल स्थित केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में गुरुवार को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के भारतीय गुणवत्ता परिषद के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। जहां दीप प्रज्वलित कर निरीक्षण कार्य की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.बीआर डे ने पुष्पगुच्छ देकर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। स्वागत गीत एवं विशेष आसामी नृत्य प्रस्तुत किया गया। वही प्राचार्य डॉ.बीआर डे ने स्वागत करते हुए केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं बोकारो थर्मल क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के योगदान को रेखांकित किया। निरीक्षण की मुख्य अतिथि भारतीय गुणवत्ता परिषद की डायरेक्टर ने भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण का उद्देश्य बताया। इसके साथ ही साथ बच्चों को अच्छे से पठन-पाठन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण दल के विभिन्न सदस्यों ने कक्षाओं में पठन-पाठन, विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं सभी विभागों का निरीक्षण किया। तदुपरांत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अलग-अलग संवाद किया। निरीक्षण दल ने विद्यार्थियों की एक लिखित लघु परीक्षा भी संचालित कराई। इसके बाद शिक्षकों की बैठक में भी संवाद किया। इसके बाद विद्यालय हित में ज़रूरी दिशा निर्देश देकर निरीक्षण का समापन हुआ। निरीक्षण दल में एसोशिएट मैनेजर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, विश्लेषक समेत अन्य सदस्य सम्मिलित थे।