मेष राशि
आज घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. विदेश से आनंद दायक समाचार अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी. घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे. निवेश करने से बचें. आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य स्थल पर आज कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं .
वृष राशि
आज के दिन व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहने पर भी धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी. परिजनों के ऊपर खर्च बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी में भी आपको सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी,परन्तु नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें. धर्म-कर्म पर खर्च होगा. व्यावसायिक यात्रा से भी धन लाभ होने की सम्भवना है यात्रा में सतर्क भी रहें. पैतृक संपत्ति सम्बंधित कार्य आज भी अधूरे रहने से हताश होंगे.
मिथुन राशि
आज के दिन रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक एवं पारिवारिक मामलों में सहयोग प्राप्त होगा . प्रातः काल से ही पेट में जलन अथवा अंगों में दर्द रहने से निष्क्रियता रहेगी. कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है. पर्यटन के योजना बनाई जाएगी . संतान के विवाह की चिंता रहेगी . व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी. दिन फायदेमंद रहेगा.
कर्क राशि
आज के दिन आपको अवश्य कुछ ना कुछ लाभ देकर ही जायेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे. सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय नही दे सकेंगे. आवश्यक कार्य दिन रहते पूर्ण करलें इसके बाद जारी हानि के योग बन रहे है. पार्टी की योजना बनाई जाएगी.
सिंह राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा. रुके हुए कार्यों में गति आएगी . सन्ध्या के समय मौज मस्ती में बीतेगा . आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों. नौकरी पेशा जातको को भी मेहनत का फल मिलेगा सम्मान में वृद्धि के साथ आय के नवीन मार्ग खुलेंगे. बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है.
कन्या राशि
आज मानसिक रूप से शांति और आनंद की अनुभूति दिलायेगा . आर्थिक कामनाये अधूरी रहने पर भी खुश रहने का सफल प्रयास करेंगे. परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी. परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है. किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा.
तुला राशि
आज के दिन आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति कराने वाला रहेगा. दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से दोपहर तक का समय अकस्मात कष्ट डे सकता है. आज झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें. कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा. नए कार्यो में निवेश कर सकते है. पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी.
वृश्चिक राशि
आज आत्मविश्वास बड़ा रहने से थोड़े से परिश्रम से सफलता पा लेंगे. नौकरी पेशा जातकों को भी मेहनत का फल मिलेगा. आज आप आत्मनिर्भर होकर कार्य करना ज्यादा पसंद करेंगे किसी का दखल देना अखरेगा. बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. धन लाभ रुक-रुक कर होता रहेगा. घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी. नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे.
धनु राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा. धन लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा परन्तु उधार के व्यहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक्की मिल सकते हैं . सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी.
मकर राशि
आज के दिन बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार मिल सकते हैं . व्यवसाय से आशा अधिक रहेगी परन्तु निष्कर्ष उम्मीद के अनुसार नही होगा. आप कार्यो की भरमार रहने के कारण भ्रमित हो सकते है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे . घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी . परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा. आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे.
कुंभ राशि
आपको आज का दिन भी धैर्य से बिताने की सलाह है. लेन देन में सावधानी रखें . मनोकामना पूरी हो सकती है. सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा. धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देंगे. घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे.
मीन राशि
आज के दिन भी स्थिति आपके पक्ष में ही रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें . सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी. सामाजिक क्षेत्र पर पूर्व में किये गए कार्यो से सम्मान मिलेगा. समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ उठना-बैठना होगा. पौराणीक धार्मिक क्षेत्रो के दर्शन की लालसा रहेगी. दानपुण्य पर खर्च करेंगे. मानसिक शान्ति के लिए मित्र-परिजनों के साथ बाहर घूमने की योजना बनाएंगे.