News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

सात बच्चों की मां ननद के 15 वर्षीय बेटे के साथ लाखो की नगदी लेकर फरार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली : महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से अपने गांव में निर्माणाधीन घर की छत डलवाने निकली सात बच्चों की मां सीमेंट बालू सरिया के तीन लाख रुपये लेकर 15 वर्ष छोटे भांजे संग फरार हो गई है। परेशान पति ने सात बच्चों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव का है। यहां का रहने वाला राजकुमार दिल्ली के एक फार्म हाउस में माली का काम करता हैं। उसकी पत्नी और सात बच्चे भी उसी के साथ दिल्ली में रहते हैं। राजकुमार की पत्नी यहां गांव का मकान बनवाने बीच बीच आया करती थी। इसी बीच गांव आने जाने के दौरान बाराबंकी के हैदरगढ़ में ब्याही पति की बहन का बेटा उदयराज आता जाता रहता था। उसी दौरान राजकुमार की पैतीस वर्षीय पत्नी लालती को अपनी सगी नन्द के 15 वर्षीय छोटे बेटे से प्यार हो गया। बीते दो आगस्त को राजकुमार ने निर्माणाधीन मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी लालती को तीन लाख रुपए देकर दिल्ली से घर भेजा था।कि गांव जाकर छत डलवाने की सामग्री की व्यवस्था जुटाओ।

राजकुमार ने कहा था कि हम छुट्टी लेकर बच्चों के साथ बाद में आ जाएंगे। एक सप्ताह बाद राजकुमार ने गांव में भाइयों को फोन करके जानकारी ली कि छत डालने का सामान आया कि नही। उस दौरान उसे पता चला कि न तो उनकी पत्नी लालती गांव पहुची और न ही छत डालने के लिए गिट्टी, बालू सरिया घर पहुंचा।परेशान पति ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू किया, तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही गांव निवासी उसके बाइस वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है। परेशान पति राजकुमार कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर भांजे के घर गया तो पत्नी ने कहा कि हमने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। अब हम इनके साथ ही रहेंगे। बच्चों की बात करने पर पत्नी ने कहा कि बच्चों से हमारा कोई लेना देना नहीं है। काफी मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति राजकुमार ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। महराजगंज सीओ प्रदीप ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बालिग़ हैं और मर्ज़ी से साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे में पुलिस के पास कार्रवाई करने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है।

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की, दिए गए जरुरी दिशा-निर्देश

News Desk

4 सूत्रीय रणनीति से 40 पीएसई को कुशल, पारदर्शी और जन-हितैषी बनाने में जुटी योगी सरकार

News Desk

कलश यात्रा के साथ राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ शुरु

Manisha Kumari

Leave a Comment