News Nation Bharat
राज्यझारखंड

बोकारो थर्मल में हिंदी पखवाड़ा – 2025 का उद्घाटन साथ ही राजभाषा कार्यशाला का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

आज सोमवार दा घा नि, बो ता वि के, बोकारो थर्मल में हिंदी पखवाड़ा — 2025 का उद्घाटन और एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्र – गान के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलदीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंगलदीप के एक – एक पलीते में वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) मधुकर श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (विद्युत) राजेश विश्वास, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) काली चरण शर्मा, उपमहाप्रबंधक(यां) नरेश एम मुरस्कर, सौविक धारा, अखिलेंदु सिंह, रजत सुब्रत दे, प्रबंधक (मा सं) डॉ० संज्ञा दाश, सहायक नियंत्रक (यां) दीनानाथ शर्मा और आज के कार्यशाला के मुख्य संकाय सदस्य नवीन कुमार प्रजापति ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की शुरुआत की। राजभाषा अनुभाग की ओर से अपने स्वागत और उद्घाटन भाषण में प्रबंधक (मा सं) डॉ० संज्ञा दास ने परियोजना में चल रहे राजभाषा के प्रचार – प्रसार से संबंधित कार्यक्रमों पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला तथा हिंदी पखवाड़ा में आगे बढ़कर भाग लेने की अपील की।

वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओ एंड एम) मधुकर श्रीवास्तव महोदय ने सभी को हिंदी पखवाड़ा की शुभकामनाएं दी। महाप्रबंधक (विद्युत) राजेश विश्वास महोदय ने कहा कि राजभाषा का संवर्धन हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है। आज के कार्यशाला के संकाय सदस्य, दा घा नि के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा), दा घा नि, कोलकाता ने आज कार्यशाला के विषय — राजभाषा के संवर्धन में तिमाही प्रतिवेदन का महत्व एवं उसका प्रायोगिक अभ्यास (Importance of Quarterly Report in the Promotion of Official Language and Its Practical Exercise) पर विस्तार से चर्चा की।

राजभाषा तिमाही प्रतिवेदन किसी भी परियोजना में राजभाषा संबंधी नीति नियमों के कार्यान्वयन का स्कोर कार्ड होता है। उन्होंने राजभाषा तिमाही प्रतिवेदन के भाग – I तथा भाग – II के प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कागजी प्रति के साथ अभ्यास भी कराया। आज हिंदी पखवाड़ा – 2025 के उद्घाटन सह कार्यशाला समारोह में वरिष्ठ प्रबंधक तिताबु रहमान, प्रशांत कुमार, भावेश के क्षत्रि, संदीप भगत, मनीष कुमार चौधरी, शशि शेखर, राहुल सिंह, सुशील कुमार, मोहबुबुल हक, राहुल सिंह, प्रबंधक (वि) गुंजन कुमार, सहायक प्रबंधक (संरक्षा) अशोक कुमार चौबे, कार्यपालक स्टीफन राजन, कार्यालय अधीक्षक सूरज कुमार तिवारी, शकील अहमद, सहायक नियंत्रक (यां)सत्यजीत कुमार सिन्हा,कमल कृष्ण भारती, जितेंद्र कुमार रजक, कनिष्ठ अभियंता (यां) संरक्षा धर्मेंद्र कुमार, सहायक ग्रेड – I केरल टुडू, वेणुधर बेहरा, शशि भूषण प्रसाद, शाहिद इकराम, जयंत कुमार मुर्मू, भैरव महतो, रवि कुमार चक्रवर्ती, अरघा बसु आशुलिपिक ग्रेड -I अरुण कुमार, प्रधानाध्यापक रंजन कुमार मिश्र, शिक्षक खेदन रजक सहित अनेकों अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। राजभाषा कार्यान्वयन में बो ता वि के पदस्थापित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी सहभागिता बढ़ाने के अपील के साथ उप महाप्रबंधक (प्रशासन) काली चरण शर्मा महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राजभाषा अधिनियम -1963, नियम 1976, मूल पत्राचार, टिप्पण और आलेखन आदि पर बीच- बीच में संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए, हिंदी में कार्य करना बहुत आसान है आदि विचारों के साथ कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन परिचालन अनुभाग के सहायक नियंत्रक (यां) दीनानाथ शर्मा ने किया। सहायक ग्रेड – I, मा सं वि शशि भूषण प्रसाद का आज के आयोजन में विशेष योगदान रहा।

ज्ञातव्य हो कि हिंदी पखवाड़ा समारोह – 2025, परियोजना में 08 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाया जाएगा। वही 10 सितंबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता, 16 सितंबर तक नारा लेखन प्रतियोगिता (प्रशासनिक भवन में कागजी प्रति जमा करना है), 19 सितंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 20 सितंबर को प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्द लेखन प्रतियोगिता और 23 सितंबर को पुरस्कार वितरण और पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया है। नारा लेखन प्रतियोगिता को छोड़कर सभी कार्यकम तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित होंगे।

Related posts

तालाब की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को सदर तहसील प्रशासन ने गिरवाया

Manisha Kumari

फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, मचा हड़कम

Manisha Kumari

शुजालपुर : अकोदिया में शराब दुकान का विरोध, रहवासियों ने नायब तहसीलदार और शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

PRIYA SINGH

Leave a Comment