स्थानीय सीसीएल के अधिकारियों के अलावा हेड क्वार्टर रांची से भी संबंधित अधिकारी हुए शामिल
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीसीएल कथारा आफिसर्स क्लब मे एक दिवसीय सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए पेंशन सह सीएमपीएफ अदालत का आयोजन सीसीएल कथारा एसओपी जयंत कुमार के देख रेख में सम्पन्न हुई। जिस बैठक का संचालन कथारा के अधिकारी गुरु प्रसाद मंडल द्वारा किया गया। इस बैठक में सेवानिवृत्त व मृत सीसीएल कर्मियों के आश्रितों के अलावे लगभग सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के अलावे सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के तमाम परियोजना के संबंधित अधिकारी और सीसीएल रांची हेड आफिस के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लेवर कमिश्नर अशीश कुमार, सुनील कुमार तिवारी, विनोद कुमार, विवेक वर्मा, कमरुल हुसैन, नवीन कुमार टीएम सफीक तथा मजदूर यूनियन के ओर से बालगोविंद मंडल, इस्लाम अंसारी, नजाम अंसारी, बालेश्वर गोप, शमशूल हक, पीके जयसवाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद यूनियन प्रतिनिधियों और कर्मियों के आश्रितों द्वारा कई प्रश्न इस बात को लेकर उठाये गये कि कागजी त्रुटियां बता कर विभाग मृत कर्मी के आश्रितों को परेशान करने के साथ-साथ पेंशन व सीएमपीएफ मिलने मे होने वाली देरी और टाल-मटोल की निजी पर सवाल उठाए गए। मौके पर कई कर्मियों के आश्रित स्वंय उपस्थित हो सीसीएल के अधिकारियों से उपरोक्त विषय पर सवाल किए। सारे सवालों को सुनने के बाद रांची से आये अधिकारियों के टीम में शामिल अधिकारियों ने यहां तक कि लेवर कमिश्नर ने इस बात को माना कि विभिन्न कारणो से उपरोक्त कार्यो में विलंब हो रही है मगर काम करने वालो की कमी और जानकारी के अभाव में यह समस्या उत्पन्न हो रही है मगर अब सब कुछ ऑन लाइन किया जा रहा है, जल्द ही सभी समस्याओं को दुर किया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में कंपनी कुल 50 हजार कर्मियों को पेंशन की भुगतान करती है। उन्होंने कहा कि सीएमपीएफ में देरी के पिछे का कारण है, कागजी लेखा जोखा मे गड़बड़ी। उन्होंने कहा कि सीसीएल अभी एक नई योजना लाई है। जिसके तहत सभी सीसीएल कर्मी न्यू नोमनी फार्म अवश्य भरे ताकि भविष्य में किसी को पेंशन, सीएमपीएफ और 940 मे नौकरी लेने मे दिक्कत ना उठाना पड़े। मौके पर ही लगभग 50 सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों की पेंशन सेटलमेंट के कागजात सौपे गए जिससे अब उन्हें पेंशन के लिए कोई भाग दौड़ नही करना पड़ेगा। कुछ के समस्याओं की लिखित शिकायत भी अधिकारियों ने लिए और आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके भी समस्या दुर होगे। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों ने रिजनल सीसीएल अधिकारियों से कहा कि कर्मियों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि किसी भी तरह के फार्म भरने मे कोई त्रुटि ही पैदा ना हो।