रायबरेली में अंधविश्वास की कहानी बनाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे एक तांत्रिक ससुर ने बहु का भूत उतारने के नाम पर बहू को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। जिसकी वजह वह काफी घायल हो गयी है। गंभीर रूप से घायल होने पर बहु को रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को जिला अस्पताल में जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा गांव से एक महिला को गंभीर हालत लाया गया है। जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। तांत्रिक ससुर की पिटाई से घायल बहु के परिजनों ने बताया कि महिला के तांत्रिक ससुर ने भूत उतारने के नाम पर जमकर मारपीट की हैं । जिससे गंभीर चोटे आई है और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ससुर द्वारा अंधविश्वास के नाम पर प्रताड़ित कर रहा है। यही नहीं पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है, कि कई लोगों के साथ ऐसी मारपीट की घटना आरोपी ससुर कर चुका है। फिलहाल जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि महिला को गंभीर चोटे आई हैं। वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।