News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो अनुमंडल बंद के दौरान पुरे तेनुघाट में पसरा रहा सन्नाटा, मुखिया ने संभाला मोर्चा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

तेनुघाट पंचायत की मुखिया के नेतृत्व मे तेनुघाट के सभी प्रतिष्ठान बंद रहा। वही सुबह से ही बंद समर्थक मुखिया नीलम श्रीवास्तव के साथ लोग सड़क पर उत्तर गए और सभी प्रतिष्ठान को बंद करा दिया। वहीं तेनुघाट मे स्थिति सिविल कोर्ट मे प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गण भी पूर्ण रूप से कलम बंद रख कर न्यायायिक कार्यों से दूर रखा। संघ के द्वारा बंद रहने के कारण सभी अधिवक्ता बंद का समर्थन किये। वही धरना स्थल पर पंहुच कर तेनुघाट की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने धरने पर बैठे संतोष कुमार नायक से शिस्टाचार मुलकात कर बंद की जायजा बताई और कही की सरकार इस बंद से बेरमो वासियो की मांग नहीं मानती है, तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस क्षेत्र से जाने वाले कोयला पानी बिजली रेल सभी को बंद कर दिया जायेगा इसबार बेरमो की जनता बेरमो जिला ले कर रहेगी। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद, जीप सदस्य माला कुमारी, महीतोस चक्रवर्ती, वकील महतो, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, उमेश महतो, निरंजन महतो, लूटन महतो, सतीश कुमार, मिथुन चंद्रवंशी, आजसू केंद्रीय सदस्य कुलदीप प्रजापति, समाज सेवी शालीग्राम प्रसाद, सहित कई लोग थे।

Related posts

विकलांग महिलाओं की पहचान तथा अधिकार मुद्दे पर जागरूकता जरूरी : कल्याणी सागर

Manisha Kumari

सब की निगाहें चुनाव परिणाम पर, केंदुआडीह में क्यू.आर.टी. बल के साथ किया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च

News Desk

नर्मदा आंदोलन की प्रमुख स्तंभ मेधा पाटकर ने प्रकृति, खेती और विकास पर सरकारों की अवधारणा को साफ किया, आज हो रहे बड़े नुकसान पर चेताया

News Desk

Leave a Comment