रायबरेली जिले की शिवगढ़ थाने की पुलिस की मर चुकी न्याय की पुकार पर संवेदना व लापरवाही को लेकर एक पीड़ित दंपति एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं। दबंग पड़ोसी विपक्षीयों पर पीड़ित दंपति ने घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को समय करीब 1:30 बजे रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कसना के रहने वाले दंपति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पहले भैंस बांधने के मामले में सुलह समझौता हुआ था। लेकिन फिर भी दबंग विपक्षों द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई वह जान से मारने की धमकी दी गई। जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र थाना शिवगढ़ में दिया गया था। लेकिन शिवगढ़ थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की दबंग की धमकी से डरे शहर में पीड़ित दंपति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
previous post