News Nation Bharat
मध्य प्रदेश

माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई लगातार रहेगी जारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : राजेश धाक्कड

इंदौर : सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जायेगी। निजी तथा सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने वाले और प्लाट बेचने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। जरूरत पड़ने पर आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई भी की जायेगी।
वहीं एसडीएम मल्हारगंज ओमनारायण बड़कुल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लगभग 56 पक्के निर्माणाधीन अवैध निर्माण हटाये गए। कार्रवाई में 10 करोड़ रूपये मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करायी गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 89, न्यू लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 33 तथा खिजरबाग खसरा नंबर 95/4, 95/5 तथा 96 की भूमि पर की गई। लक्ष्मी नगर में अवैध रूप से प्लाट काटकर उसे इकरारनामे पर बेचा गया। इसी तरह न्यू लक्ष्मी नगर में शासकीय भूमि जो कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग को आवंटित थी, इसमें प्लाटिंग कर अवैध कब्जे कराये गए। खिजरबाग की सरकारी भूमि पर भी अवैध कालोनी बनायी गई। बड़कुल ने बताया कि आज कार्रवाई के दौरान पथराव करने पर दो आरोपी असलम खान पिता इशाक खान, उमर पिता नूर दोनों निवासी सिरपुर को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के अवैध निर्माण भी ध्वस्त किया गया । एक अन्य बंदूकधारी व्यक्ति सलीम पिता हुसैन को नागरिकों को धमकाने तथा अन्य आरोपों में गिरफ्तार‍ किया गया। बताया गया कि इस जमीनों के अवैध कारोबार में जफर खान और उसके साथियों की बड़ी भूमिका । इनके विरूद्ध जाँच की जा रही। शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

इंदौर : वर्वरता पूर्वक मारपीट का शिकार अनस के परिजनों ने की जनसुनवाई में शिकायत

PRIYA SINGH

सिंगरौली में भूकंप के झटके, दूसरी बार हिली धरती! दहशत में लोग

Manisha Kumari

मोहन खो रहा है इंदौर को संतोष, दिख रहा है असंतोष

Manisha Kumari

Leave a Comment