रिपोर्ट : कृष्ण कुमार
प्रतापगढ़ : मानिकपुर थाना क्षेत्र ऐठू लाला बाजार विवाहिता की संदिग्ध मौत से माइका पक्ष आक्रोशित हो उठा। परिजनों का कहना है शादी के बाद से दहेज की माँग बढ़ती जा रही थी। जिसे लेकर पति संदीप निर्मल मारपीट करता था। परिवार के लोग प्रताड़ित करते थे। कई बार समझाया जा चुका था। बीती रात थाने पर शिकायत के बाद सुलह समझौता हुआ था, परंतु रात में मेरी बेटी को मार दिया। संग्रामगढ़ क्षेत्र निवासी विवाहिता के पिता भाई घटना से बहुत दुःखी थे और बीते दिन हुए थाने पर समझौते से नाराज होकर पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया, नारे बाजी की जबकि थाना प्रभारी ने दबाद में कोई समझौता नहीं कराया था। घटना को लेकर गंभीर दिखाई पड़े और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है शव का अंतिम संस्कार अभी तक नहीं हो पाया है।