रिपोर्ट :- शशांक सिंह राठौर
रायबरेली में 7 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एश्प्रा फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लगाए गए आरो प्लांट का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आरो प्लांट लग जाने से अस्पताल में आने वाले लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा, साथ ही स्टेडियम में खिलाड़ियों को भी शुद्ध पानी की उपलब्धता होगी। उन्होंने ने कहा कि शुद्ध पानी जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 21 में भी उल्लेख किया गया है।

शुद्ध पानी की उपलब्धता प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। इस कार्य के लिए एशप्रा फाउंडेशन की उन्होंने सराहना की और कहा की आगे भी इस तरह के जनहित के कार्य होते रहने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिले के प्रतिष्ठित व्यसायी हरिहर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और जिला क्रीड़ा अधिकारी समेत जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।