News Nation Bharat
अन्यबिहारराज्य

एडमिट कार्ड नही मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- हितेश वर्मा

विजयीपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवका टोला भरपुरवा के छात्र-छात्राओं ने अंतत विद्यालय में ताला लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। छात्र-छात्राए लगातार एक सप्ताह से एडमिट कार्ड की मांग को लेकर विधालय में आ रहे थे। जिनका एडमीट कार्ड जब नही मिला तो छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आपको बता दे, कि प्रखंड के नवका टोला हाई स्कूल के 49 छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन के हाईस्कूल के लिए फॉर्म भरा है। जिसका परीक्षा 15 फरवरी से होना तय है। इसी बीच छात्रों की एडमिट कार्ड की मांग को अनदेखी कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम हरिजन टालमटोल कर रहे थे कि बुधवार को छात्रों के सब्र का बांध टूट गया और अंतत छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यालय में ताला जड़ दिया। सूचना पाकर बीड़ीओ राजीव कुमार बीईओ नरेश चन्द्र उपाध्याय विद्यालय पहुंच मामला की जानकारी ली। हेडमास्टर राजाराम हरिजन ने बोर्ड की तकनीकी गड़बड़ी के चलते एडमिट कार्ड नही आने की बात बताई। बीड़ीओ राजीव कुमार ने छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समझाते हुए बताया कि इस वर्ष ऐसे कुछ विद्यालय हैं जहां का एडमिट कार्ड बनाने में किसी ना किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी आई है।

शिक्षा विभाग का निर्देश है, कि जिन विद्यालयों का एडमिट कार्ड नहीं आया है। उन विद्यालयों के छात्रों की परीक्षा इसी वर्ष अप्रैल में कराया जाएगा। छात्र छात्राओं की मांग थी कि हेडमास्टर राजाराम हरिजन पर करवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए। कुछ छात्रों ने बताया कि पिछले साल भी परीक्षा दिया गया था। जिसका मार्गसीट आज तक नही आया। बीड़ीओ ने आश्वासन दिया, कि दोषी हेडमास्टर राजाराम हरिजन पर विभागीय करवाई की जायेगी तब जाकर आक्रोशित छात्र छात्राओं ने विधालय का ताला खोला। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने हेडमास्टर पर अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाया।

Related posts

रमजान के पवित्र माह के अवसर पर चाँदनी मार्केट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तरावीह की नमाज का किया गया इंतेजाम

Manisha Kumari

चाय बनाते समय सिलेंडर के गैस रिसाव से पाइप में लगी आग 4 लोग झुलसे, एजेंसी संचालक पर गंभीर आरोप

Manisha Kumari

गिरिडीह : रातडीह गांव स्थित मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का आभार सह संवाद सभा का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment