बोकारो थर्मल से रामभक्तों का पहला खेप अयोध्या से प्रभु श्रीराम जी का दर्शन कर बुधवार को रात्रि लगभग नौ बजे वापस बोकारो थर्मल पहुंचे, भक्तों को फूलमाला पहनाकर एवं ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। आगे बताते चलें कि बीजेपी पार्टी ने प्रभु श्रीराम जी के दर्शन में सम्मिलित रामभक्तों को आस्था स्पेशल ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा के साथ किया गया था, साथ ही रामभक्तों को इस दौरान रेलवे स्टेशन से पंचवटी आश्रम में रात्री विश्राम, सरयू जी में स्नान, रामजन्म भूमि में रामलला का दर्शन, हनुमान गढ़ी में श्री हनुमान जी का दर्शन व आश्रम में खाने-पीने की सारी सुविधा के साथ वापस दर्शननगर रेलवे स्टेशन आने की सारी बस सुविधा मौजुद थी। बीजेपी बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बोकारो जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आयें लगभग चौदह सौ श्रद्धालुओं का जत्था आस्था स्पेशल ट्रैन से अयोध्या रामलला का दर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण रूप से किए हैं, साथ ही 26 फरवरी को भी दूसरी खेप बोकारो जिला से रामलला का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

वही बोकारो थर्मल के रेलवे स्टेशन में अयोध्या से राम लला के दर्शन कर पहुंचे भक्तों को अशोक साव ने फूलमाल पहनाकर एवं समाज सेवी सीमा देवी ने ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया गया । श्रद्धालुओं का कहना है कि हम बहुत ही खुशनसीब और भाग्यवान थे जो इतनी सुख-सुविधा के साथ रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । आज भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यू पी मुख्यमंत्री योगीजी के सौजन्य से आज समस्त भारत देश व विदेश के रामभक्तों को रामलला दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रही है।