News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ऊंचाहार विधानसभा में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला का किया आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सर गर्मियां तेज हो गई हैं। इसी को लेकर जिले भर में विभिन्न पार्टी के लोग अब क्षेत्र में पहुंचकर दस्तक देने लगे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने ऊंचाहार विधानसभा के ब्लॉक ऊंचाहार के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं,ग्रामसभा अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए अभी से लग जाए, भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन-रात मेहनत करना है। हम सबको मोदी सरकार की विफलताओं को गांव-गांव जाकर बताना है, कांग्रेस की नीतियों एवं उनके कार्यों की चर्चा हम सबको करना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि संगठन ही किसी भी राजनीतिक दल की ताकत होती है, बूथ पर हम सबको मजबूती से खड़ा होना है। श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जिस तरफ से निकल रही है, वहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। गांव, गरीब किसान से मिलने का काम लगातार राहुल जी का जारी है। आज मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही है, लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश की एकता व अखंडता के लिए राहुल गांधी हजारों किलोमीटर की यात्रा करते हुए लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन बहुत अच्छा संगठन है। बूथ पर और ज्यादा तेजी से काम करने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष विजयशंकर अग्निहोत्री ने कहा कि हम सबका प्रयास है, कि 2024 के चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 80 से 85% मत कांग्रेस को मिले। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल, जिला सचिव अनिरुद्ध दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, हाफिज रियाज, डॉ राकेश यादव, कृष्णमूर्ति शुक्ला, मेहंदी हसन, मोहम्मद आजम, केदार सिंह, रामखेलावन पासी, शिवकरन तिवारी, बाबा भीखम दास, अरुण सिंह, शहनाज पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी, डॉ ज्योति सरोज, रेखा विश्वकर्मा, सदाशिव वर्मा, अमरेंद्र सिंह, डॉ राकेश यादव, गोलू अग्रहरि, आनंद त्रिपाठी, विनोद मौर्य, साजु नकवी, विंदा प्रसाद गुप्ता, चन्द्र प्रताप सिंह, शेष बहादुर सिंह, हीरालाल गौतम, जीतेन्द्र द्विवेदी, रतिपाल शुक्ला, शिव मूरत यादव, करामत अली, डॉ. अशफाक आदि हजारों लोग उपस्थित थे।

Related posts

महिला श्रम की लूट अब और बर्दाश्त नहीं-नेता विजय विद्रोही

Manisha Kumari

भाजपा नेतृत्व से प्राप्त निर्देश के आधार पर संसदीय चुनाव मे करेगे काम : रविंद्र

Manisha Kumari

लोकतंत्र बचाओ 2024 के अभियान प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिलके मुद्दों पर व्यापक चर्चा की

Manisha Kumari

Leave a Comment