बेरमो : सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली मे रामनवमी सेवा समिति एवं समस्त सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली वासी की ओर से आयोजित श्री रामदूत हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सात दिवसीय का हवन के साथ पूर्णाहुति कर समापन किया गया। महायज्ञ में पूजा-अर्चना और परिक्रमण को लेकर गुरुवार को सैकडो श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। यहां काशी वाराणशी से आये पंडित आचार्य दिनेशा शुक्ल सहित आदि पंडितो एवं आचार्यो ने विधिवत पूजन, हवन कराया। उन्होंने कहा कि कहा कि अंत:कालीन परमात्मा के स्मरण मात्र से जीवात्मा की पुनरावृत्ति नहीं होती है।

परमात्मा के स्मण से ही मुक्ति मिलती है। कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में कुछ बेहतर करना चाहिए ताकि मृत्यु के बाद उसके किए कर्म को लोग याद करें। कहा कि परमात्मा की भक्ति से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।यज्ञ समापन के बाद भंडारा के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद का ग्रहण किया। साथ ही महायज्ञ के प्रत्येक दिन वृंदावन से श्रीमद्भागवत कथावाचक श्यामा किशोरी जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवं पाठ कराया जा रहा है। समिति के लोगो ने बताया गया कि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। वही आज भव्य जागरण का आयोजन किया जायगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शम्भु कुमार झा, उपाध्यक्ष मदन श्रीवास्तव सचिव सुनिल सिंह, उपसचिव गणेश यादव, कोषाध्यक्ष रविशंकर ठाकुर, सक्रिय सदस्य अशोक चौहान, परमात्मा सिंह, अनिल मोर्या, दिनेश यादव, धीरज गिरी, सुनिल यादव, देव चौहान, राेशन कुमार, गौतम ठाकुर, पिंटु मोर्य, द्यमेंद्र सिंह, विजय मोर्य, दीनबंधु पांडेय, सुरेंद्र चौहान, अमित सिंह, जितेंद्र यादव आदि लोग लगे हुए है।