शुभ लक्ष्मी महिला को ऑपरेटिव बैंक एवं सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राहकों और सदस्यों द्वारा आंखों का परीक्षण करवाया गया ।
आंखों की जांच सेंटर फॉर साइट के डॉक्टर सौरव माहेश्वरी द्वारा की गई एवं ग्राहकों से आंखों की देखभाल हेतु हेल्थ टॉक की एवं तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्रीमती उष्मा मालू ने शिविर की जानकारी दी और डाक्टर सौरव का स्वागत किया।
उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा उपाध्याय एवं श्रीमती निर्मला बाहेती, संचालक सुमन जैन, माधुरी काबरा एवं सुशील काबरा प्रतिनिधि श्रीमति राधा जगमोहन वर्मा उपस्थित रहे। बैंक की ओर से आभार शिविर संयोजक बैंक अध्यक्ष श्रीमती ऊष्मा मालू द्वारा माना गया।