News Nation Bharat
उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर, 168 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शशांक सिंह राठौर

सास- बेटा – बहु सम्मेलन आयोजित
दो दंपतियों को दी गई शगुन किट

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़िलाबाज़ार द्वारा नगर के अहियापुर स्थित जूनियर प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर एवं सास – बेटा – बहू सम्मेलन आयोजित हुआ । जिसका उद्घाटन सभासद गुड़िया सोनकर ने किया ।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषि सिंह के नेतृत्व मे स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में लगभग 168 मरीजों का जांच कर दवाएं वितरित की गईं । इसके साथ ही 36 आयुष्मान कार्ड बनाये। इस मौके पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें नव विवाहित दंपति, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम वाली गर्भवती, परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाने वाले दंपति, तीन या उससे ज्यादा बच्चों वाले दंपति, ऐसे आदर्श दंपति जिनका पहला बच्चा विवाह के दो वर्ष बाद हुआ हो, दूसरे बच्चे में कम से कम तीन वर्ष का अंतराल रखने वाले आदर्श दंपतियों ने शामिल होकर अपने अनुभव साझा किए। दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन का स्थाई साधन अपनाने वाले और कोई साधन न अपनाने वाले दंपतियों ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा किए।


इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सास-बेटा- बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटा के मध्य समन्वय और संवाद के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर बेहतर माहौल बनाना है। जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश मामलों में देखा गया है कि परिवार नियोजन को लेकर पुरुष का निर्णय सर्वोपरि होता है। इसलिए इस आयोजन में पुरुष की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बेटे का प्रतिभाग करना आवश्यक है।
जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडेय द्वारा बताया गया कि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में शहरी गरीबों को ध्यान में रखकर उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसके अंतर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आउटरीच गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं साथ ही शहरी आशा कार्यकर्ता के द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाएं घर – घर जाकर उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

कार्यक्रम के दौरान दो नव विवाहित दंपति को शगुन किट भेंट की गईं। आदर्श सास बहू बेटा को पुरस्कृत किया गया।
सम्मेलन के दौरान रमेश तिवारी, शहरी समन्वयक विनय पांडेय परिवार नियोजन विशेषज्ञ कमलेश कुमार, परिवार नियोजन मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव, यूनिसेफ से अंकुर कुमार, फार्मासिस्ट अतुल पटेल, लैब असिस्टेंट अमित वर्मा, स्टाफ नर्स आकांक्षा शुक्ला, एएनएम नेहा कश्यप, नेहा सिंह, रीतू कश्यप, सुरिता वर्मा एवं समस्त आशा पुष्पा , पूनम, देवश्री,ललिता, स्नेहप्रिया, प्रीति मौर्या, शैलजा, चंद्रावती, रेनू गुप्ता, सविता मौर्या एवं आंगनबाडी सुनीता मौर्या, सोनिया, प्रतिभा साथ ही सहायिका सपना,मालती, शुशीला,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Raebareli : रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा! तेजाब कंटेनर पलटने से दो की मौत

PRIYA SINGH

सब रजिस्ट्रार के खिलाफ गेट के सामने फर्जी बैनामें को लेकर किया गया प्रदर्शन

Manisha Kumari

देवरिया में फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार

News Desk

Leave a Comment