News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली में जमीनी विवाद में अधिकारियों के आदेश को नही मानते विपक्षी

1733823103740
1733823719771
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161

रायबरेली में दबंग विपक्षियों ने एक पीड़ित बुजुर्ग की बाउंड्री वाल को गिरा दिया। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में पहुंचकर की है। मामला थाना मिल एरिया के गजोधर पुर गोड़वा गादियानी का है। यहाँ के रहने वाले रामदास पुत्र राजाराम निवासी गोड़वा गादियानी ने कुछ वर्षो पहले अपनी जमीन गुरुसेवक वा उनकी पत्नी सरला देवी को 3.25 विसवा बेचा था। शेष जमीन खाली छोड़ दिया। जब आज उसमे कब्जा करने गए तो सरला देवी वा उनके पति गुरुसेवक ने लड़ाई करना शुरू कर दिया। तब रामदास ने थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर मौके की जांच करने के लिए थाने पर दिया जिस पर लेखपाल और उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट लगाई की सवा तीन विश्व के बाद शेष बची जमीन रामदास की है। जिस पर रामदास ने मंगलवार अपनी जमीन पर नीव भरवाना शुरू किया तथा विपक्ष ही लोगों ने पुलिस को बुलवाया, लेकिन मौके पर आई पुलिस ने उनकी जमीन को देखते हुए न्यू भरने के लिए ना मना करते हुए चली गई नीव घर जाने के बाद आज रात्रि में विपक्षी लोगों ने पुरी न्यू तोड़ दी। यही नहीं कल विपक्षी लोगों ने एसपी ऑफिस में किसी सिपाही के जरिए दबाव बना रहे थे और कह रहे थे, कि यदि जमीन नहीं दोगे तो हरिजन एक्ट में फंसा देंगे।

Related posts

सामाजिक कार्य करने से एक अभूतपूर्ण खुशी मिलती है : ललन रवानी

Manisha Kumari

गिरिडीह : भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

News Desk

पीएमएलए के तहत दोषसिद्धि की दर 93 फीसदी; केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी

News Desk

Leave a Comment