News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जनसहयोग केंद्र हजारीबाग के द्वारा भाटिया एथेलेकटिस एसोसीएशन को उनत किस्म का उपलब्ध कराया खेल सामग्री

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गुरुवार को ओएनजीसी, बोकारो के निगमित समाजिक दायित्व सीएसआर मद से जनसहयोग केंद्र हजारीबाग के द्वारा भाटिया एथेलेकटिस एसोसीएशन को 32 पीस बंक बेड, 64पीस मेटरेस,64 पीस पिलो साथ कवर, 64 पीस बेडशीट, उनत किस्म का उपलब्ध कराया गया। इस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि ओएनजीसी बोकारो के दयानंद कलुण्डीया जेनरल मैनेजर एचआर के कर कमलों से फीता काटकर किया। उन्होंने कहा यहां क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभाको निखारने मे मदद मिलेगी। इतनाही नहीं यह गौरव का छन इसलिए भी है, की इस तरह का एकेडमी मे हर गरीब घर बच्चे रहकर अच्छा बिस्तर मे सोकर एथेलेकटीस की तैयारी कर देश-बिदेश मे क्षेत्रका नाम रोशन करेंगे। इतना ही नहीं अपनी प्रतियोगिता को निखार पायेंगे। इस अवसर पर सोनाली कुमारी ओएन जीसी बोकारो के एचआर, अनूप मिंज चीफ मैनेजर लोजेस्टिक ओएनजीसी जन सहयोग केंद्र हज़ारीबाग के कोषाध्यक्ष रीता कुमारी कोऑर्डिनेटर दीपिका मिंज सहित कई उपस्थित थे। इससे भाटिया एथेलेकटीस सचिव अंशु भाटिया ने बताया की यह हमारे क्षेत्र के गौरव की बात है, की इस कोयलाचाल बच्चे अपनी प्रतियोगिता को निखार पायेंगे। इस सुखद बेला मे एसोसीएशन कोषाध्यक्ष गौतम पाल, उपाध्यक्ष गंगाधर यादव, प्रशिक्षक अनुभा खाखा एवं दर्जनों उपस्थित थे।

Related posts

शास्त्री जयंती और गाँधी जयंती के अवसर पर डी ए वी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन बी मे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

News Desk

समाजिक कार्यकर्ता आशिष ने खिलाड़ियों को दिया बैट- बॉल

Manisha Kumari

सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफ़े के बाद .. मणिपुर में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन

Manisha Kumari

Leave a Comment