News Nation Bharat
उड़ीसाक्राइम

लाचार माँ की प्रधानमंत्री से गुहार, षडयंत्र के शिकार बेटे को न्याय दिलाने की माँग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अमित कुमार मंदिलवार

केंदुझर (ओडिशा ) : जोड़ा प्रखंड के बालागोडा पंचायत क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप की रहनेवाली भारती गिरी नामक महिला ने देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए षडयंत्र के शिकार पुत्र के लिए उच्च स्तरीय जाँच कर उचित न्याय की माँग की। उक्त महिला ने पत्र मे लिखा कि उनके पुत्र विशाल गिरी बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र है।बीते वर्ष 03/02/2023को बोलानी थाना अधिकारी द्वारा थाना बुलाया गया था। थाने मे उसे पता चला कि बोलानी की एक मुखबधिर महिला उम्र लगभग 24वर्ष के परिजनों ने बोलानी थाना मे लिखित शिकायत देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

आरोप के अनुसार मुखबधिर महिला के साथ स्थानीय हनुमान मंदिर बोलानी मे दिन के समय शाररिक संबंध की घटना का जिक्र है। पुलिस छानबीन के क्रम मे हनुमान मंदिर के पुजारी एवं आसपास के लोगो ने उक्त स्थान पर ऐसी घटना को असंभव बताते हुऐ कहा कि हनुमान मंदिर मे हर हमेशा भक्तों का आनाजाना लगा रहता है। चूकि महिला के मुखबधिर होने के कारण उनके परिजनों कै कहे अनुसार बोलानी पुलिस प्रशासन मामला दर्ज कर बोलानी थाना कांड 3/2023 धारा 376(2), 417/506 के तहत कोर्ट चलान कर दिया। लाचार माँ ने लिखा कि एक वर्ष से मेरा पुत्र ओडिशा राज्य के केंदुझर जिला के चंपुआ जेल मे मेरा पुत्र बंद है।पुत्र के उपर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जाँच कर न्याय देने की माँग की गई।

Related posts

एसपी ऑफिश कार्यालय के सामने 4 दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

Manisha Kumari

कथारा ओपी अंतर्गत झिरकी रविदास टोला में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने

News Desk

हत्या के चार आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास की सजा

News Desk

Leave a Comment