गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया थाना चौक से सियारी ग्राम तक निर्माण होने वाले सड़क एवं मोदीटोला में आंगन बाड़ी केंद्र का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने नारियल फोड़कर किया। शिलान्यास के पूर्व नेताद्वय का ग्रामीणों ने 25 किलो का माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

जिससे क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से हो सकेगा। इस अवसर पर जिप सदस्य सुरेन्द्र राज, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, विधायक प्रतिनिधि बिपिन कुमार, पलिहारी मुखिया सपना कुमारी, गोमिया मुखिया बलराम रजक, पूर्व प्रमुख गुलाब चंद हांसदा, मिन्हाज अंसारी, संदीप स्वर्णकार, दुलाल साव, प्रदीप रवानी, आदित्य पांडे, रोहित यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।