रिपोर्ट : नासिफ खान इंदौर
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जहां पर व्यापार का एक गढ़ माना जाता है। वहां पर आए नवयुक्त GST इंस्पेक्टर फैजान अली ने कहा जीएसटी चोरी करने वालों को किसी हालत में बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने शहर की जनता को भी जागरूकता के तौर पर यह बताया है कि यदि आप कहीं से भी सामान लेते हैं तो जीएसटी का बिल जरूर लें। कहीं ऐसा ना हो कि आपका ₹1 बचाने के लिए एक लाख रुपए डूबा दे। जीएसटी चोरी करने वालों की सूचना आप जीएसटी विभाग में दें। उनको हम किसी हालत में नहीं बक्सेंगे। यदि कोई भी व्यापारी या साहूकार जीएसटी चोरी करता है तो उसके खिलाफ शक्त से शक्त कार्रवाई की जाएगी। उसको किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा और चाहे कीसी भी व्यापार से जुङा हो चाहे प्राइवेट कंपनी का आदमी हो या कोई दुकानदार हो सबके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।