News Nation Bharat
झारखंडराज्य

खेतको के पूर्व मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष को पत्रकारों ने किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो : किसी ने ठीक ही कहा है कि जो आप समाज को देगे वह समाज सूद सहित आपको लौटा देती है। इसी का एक नजारा उस समय देखने को मिला जब खेतको पंचायत के पूर्व मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो सब्बीर आलम को वहां के स्थानीय पत्रकार मो इस्तेयाक अंसारी एंव उनके सहयोगी अनील वर्णवाल ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बताता चलू की यह स्वागत कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष श्री आलम के आवासीय कार्यलय में आयोजित किया गया था।मौके पर पत्रकार इशतेयाक ने कहा कि श्री आलम को सम्मानित करने का खास मकसद यह है कि यह परिवार पिछले लंबे समय से खेतको गांव के लोगो की सेवा में लगा हुआ है। कहा कि श्री आलम कि पत्नी खेतको पंचायत के दो बार मुखिया बनी तथा श्री आलम एक बार मुखिया बने और पंचायत की सेवा किया। साथी ही साथ परिवार के सभी सदस्यों ने समाज के खास कर खेतको पंचायत के विकास मे अहम भूमिका निभाई।उनकी समाजसेवा के कार्यो को देखते हुए सब्बीर अंसारी पूर्व मुखिया सह पेटरवार प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने नियुक्त कर दिया।वही श्री आलम की पत्नी अनवरी खातून ने अपने पंचायत की मुखिया के लिए दो बार चुनाव जीत कर पंचायत का नेतृत्व की है। वही उनके बड़े पुत्र तस्लीम अंसारी को युवा के बीच एक अच्छी पकड़ है और छोटे पुत्र सलीम अंसारी  अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन  का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद से सुशोभित है। यानी पुरा परिवार खेतको पंचायत के नाम अपनी पुरी जीवन कर रखी है। वहीं सम्मानित होने के बाद श्री आलम ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है जब देश के चौथे स्तंभ ने मुझे सम्मान के काबिल समझा और सम्मानित किया। कहा कि यह मेरे जीवन के लिए अनमोल सौगात है जिसे जीवन भर याद रखूंगा।

Related posts

दलित युवती से निजी अस्पताल में गैंगरेप और हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

PRIYA SINGH

अध्यापकों से भरी बस पर दबंगों ने किया पथराव व जानलेवा हमला

Manisha Kumari

न्यायिक पदाधिकारी की आवास की सुरक्षा को लेकर एसडीजेएम के साथ एसपी की बैठक

News Desk

Leave a Comment