गोमिया प्रखंड अंतर्गत साई सेवा केंद्र में मल्टीथ थेरेपी द्वारा खासकर एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेशर एवं फिजियोथैरेपी द्वारा डॉक्टर सजल राज ने रोगियों को जटिल रोगों से निजात दिल आया जा रहा है। डॉक्टर सजल राज अंतरराष्ट्रीय सम्मान स्टार सिल्वर से सम्मानित किए गए हैं। केंद्र में उपस्थित रोगियों से बात करने पर रोगी रमेश कुमार स्वांग निवासी ने बताया कि उन्हें 2021 से किडनी का प्रॉब्लम हो गया था। क्रिएटिनिन 04.91 था उसके कारण लकवा मार दिया था। के एम मेमोरियल एवं मेडिका में उपचार करने के बाद भी लाभ नहीं मिली तो सजल राज जी से संपर्क किया। उन्होंने घर जाकर के एक्युपंचर एवं फिजियोथैरेपी द्वारा उपचार किया, तो बोलने एवं चलने लगा अब मैं पूर्ण रूप से ठीक हूं चलकर साई सेवा केंद्र आता हूं मेरा किडनी भी जो लाईलाडा बीमारी था, अब ठीक है।

अब क्रिएटिनाईन 01.9 हो गया है। एक अन्य मरीज स्वांग निवासी राम लखन से बात करने पर बताया कि मेरा फ्रेंड हेमरेज हो गया था। जिसका दो बार मेडिका में ऑपरेशन हुआ। लेकिन बोलने से लाचार था डॉ सजल राज से संपर्क हुआ, तो अब मैं बोल एवं चल सकता हूं अब चलकर साई सेवा केंद्र आता हूं ड्यूटी भी जाता हूं। साई सेवा केंद्र के संचालक श्रीमती रेखा रानी ने बताया कि हम लोग केंद्र में तनमयता से मरीजों की सेवा करते हैं तथा उन्हें हर प्रकार के दर्द एवं रोग से राहत देने का प्रयास करते हैं एवं करते रहेंगे।