रायबरेली में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया । घटना से हड़कंप मच गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजनों ने रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को यहां रायबरेली जनपद के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशमहुरा गांव में एक युवक ने संदीप परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक डॉक्टर एस ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है। उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक ससुराल व पुलिस से प्रताड़ित होने के बाद जहरीला पदार्थ खाने की बात कही जा रही है।