रायबरेली में इस कदर ऑटो रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है कि मानो ऑटो रिक्शा ज्यादा हो गए और सड़के छोटी हो गई हो। यह ऑटो रिक्शा रोज कहीं ना कहीं पर खराब सड़कों व अनियंत्रण के चलते हादसे हो रहे हैं। यहां ऑटो चलाते समय किशोर ऑटो चालक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनांक 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास ऑटो चलाते समय नाबालिक ऑटो चालक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो चालक जुनैद पुत्र जुबेर निवासी गल्ला मंडी थाना कोतवाली नगर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने बताया कि जुबेर के हाथों में तथा शरीर में अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज जारी है।