News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ में भक्त कर रहे परिक्रमा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो ढोरी बस्ती सौतारडीह में गणेश चतुर्थी के अवसर पर नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ व 31वॉ वार्षिक गणेश मेला का चौथे दिन भी यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओ की भीड उमडी। इस दौरान कई श्रद्धालुओ ने 11, 21, 51, 101, 151, 201, 501 बार एवं 12 घंटे का भी संकल्प लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञशाला की परिक्रमा व श्रीरामकथा को सुनने के लिए आसपास के अनेक ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र से श्रीराम भक्त श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहॉ यज्ञाचार्य हरिशरणम कुटीर बी देवघर के हीरालाल शास्त्री (वेदाचार्य) की देखरेख में पूरे विधि-विधान से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे है। इसमें उपाचार्य पंकज शास्त्री, बेदाचार्य पवन शास्त्री, रामकिशोर पांडेय, आदित्य पांडेय, आशुतोष बाबा एवं मंदिर के पुजारी शिवशंकर पांडेय बतौर सहयोगी ने महायज्ञ में कई तरह के अनुष्ठान करा रहे, शाम में संध्या आरती की गयी।

Related posts

एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन संपन्न

News Desk

ओएनजीसी सीएसआर मद से दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरण

Manisha Kumari

स्वीप कार्यक्रम के तहत उप निर्वाचन जिला अधिकारी के नेतृत्व में चिपकाए गए वाहनों में जागरूकता पोस्टर

Manisha Kumari

Leave a Comment