कटेया : बिजली विभाग के द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। विभाग के कर्मी मार्च माह की शुरुआत में ही काफी सक्रिय हैं। शनिवार को विभाग के द्वारा तीन अलग-अलग टीम बनाकर बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। आपको बता दे कि शनिवार को विद्युत कनीय अभियंता कटेया एवं पंचदेवरी के नेतृत्व में बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन के लिए तीन अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 50 बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। यह कार्यवाही प्रखंड के पंचायत पड़रिया,गौरा एवं पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी गांव में की गई। इस दौरान टीम में सुपरवाइजर पुनीत कुमार, इंद्रजीत तिवारी, मोनू कुमार, अभय शर्मा, कृष्णा चौरसिया, संजय कुमार, राजू दुबे, गौरव तिवारी, विकास कुमार, परवेज आलम,मुकुल कुमार, रामकिशोर रामू शामिल थे।