News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह मे महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह मे शुक्रवार को शिव मंदिर समिति के द्वारा महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। इसके अलावा बनासो मंदिर, माइनस क्वार्टर, रिभर साइड, 16 नंबर, अपर बांग्ला, मनसा नगर मे भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे पुजारी प्रकाश पंडित जिन्होंने मंत्रोउच्चारण  कर सभी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराया और पंडित जी ने कहा कि आज महाशिवरात्रि पर्व है, जो पूरे भारत में मनाया जाता है। आज शिव पार्वती का विवाह भी है जो बच्चे, बच्चियों, महिला पुरुष ने आज का दिन जो शिव विवाह में शामिल होकर सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं वैसे बच्चे बच्चियों का जल्द विवाह होने का संभावना बना रहता है। जो श्रद्धालुओं ने भी सच्चे मन से पूजा पाठ करते हैं उन लोगों को भी हर मनोकामना पूर्ण होती है। कहा कि आज रात्रि में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात धूमधाम से निकाला जाएगा। इस मौके पर उपस्थित थे पुजारी प्रकाश पंडित पुजारी कपिल देव पंडित, धीरज बरनवाल, अनमोल कुमार, सुजल कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार, सन्नी गुप्ता, चरण गुप्ता तथा सैकड़ो श्रद्धालुओं उपस्थित थे।

Related posts

“Black Ribbon Initiative” ’’संकल्प’’ अभियान के तहत 785 वीं कार्यशाला संपन्न

Manisha Kumari

बेरमो : जारंगडीह मे चोर के धोखे में फेरीवाले को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

News Desk

रायबरेली : करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment